
अब तक: 16949 बाड़मेर आए, 2724 यहां से गए
बाड़मेर। लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे राज्य के प्रवासियों का आगमन एवं अन्य राज्यों में जाने वालों के प्रस्थान का सिलसिला जारी है। बुधवार को जिले में कुल 2804 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ। वहीं 132 अन्य राज्यों के प्रवासियों ने प्रस्थान किया। जिले में अब तक 16949 प्रवासी व श्रमिक आ चुके है। वहीं अब तक 2724 लोग यहां से अन्य प्रदेशों के लिए रवानगी हुई है।
जिले में बुधवार को गुजरात, महाराष्ट्र, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, दमनद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं तेलंगाना से राज्य के प्रवासियों एवं श्रमिकों को जिले कि सीमा में प्रवेश दिया गया है।
-------------
बुधवार: कहां से कितने आए
गुजरात:1242
महाराष्ट्र : 806
उत्तरप्रदेश: 20
मध्यप्रदेश :10
कर्नाटक :143
हरियाणा : 07
दिल्ली : 07
आंध्र प्रदेश : 27
तमिलनाडू : 17
पंजाब : 04
दमनद्वीव : 06
हिमाचल प्रदेश: 06
उत्तराखण्ड :2
तेलंगाना: 507
कुल: 2804
---------------
बाड़मेर से कितने कहां गए
मध्यप्रदेश : 14
उत्तर प्रदेश: 26
महाराष्ट्र : 15
बिहार: 04
हरियाणा :10
गुजरात : 41
आंध्र प्रदेश : 02
दिल्ली : 07
पंजाब : 01
कर्नाटक : 05
दमनद्वीप : 03
तेलंगाना 04
कुल 132
-------------------
यह भी पढ़े....कोरोना वायरस: होम क्वारंटीन की अब पड़ोसी करेंगे निगरानी: कलक्टर
बाड़मेर, लॉकडाउन की पालना के साथ बाहर से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग, सेंपलिंग एवं होम तथा संस्थागत क्वारंटीन की पूरी मॉनिटरिंग करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। इसके साथ होम क्वारेंटाइन के लिए संबंधित लोगों से शपथ पत्र भरवाने के साथ पड़ोसियों एवं ग्राम समितियों के जरिए इनकी निगरानी की जाए। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे प्रदेशों से या राज्य के अन्य जिलों से आने वाले प्रवासियों की मेडिकल जांच एवं मॉनिटरिंग के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी दी जाए। इनके मोबाइल में राज कोविड इंफो एवं आरोग्य सेतु एप आवश्यक रूप से डाउनलोड करवाया जाए।
Published on:
07 May 2020 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
