
बाड़मेर शहर में और बढ़ी छूट, आज से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार
बाड़मेर। बाड़मेर शहर में मंगलवार से बाजार खोलने का समय बढ़ाकर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। मंगलवार से आदेश लागू होंगे। पूर्व में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाजार खुलते थे।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए बाड़मेर शहर में दुकानों को खोलने एवं बन्द करने के समय में 2 घंटे का इजाफा किया गया है। अब शहर के सभी दुकानदार प्रात: 9 बजे से अपनी दुकानें खोल सकेंगे, जो शाम 7 बजे तक खुली रह सकेंगी। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे साइरन बजाया जाएगा, उसके तुरन्त बाद समस्त दुकानें बन्द कर दी जाएगी।
सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए
जिला मजिस्ट्रेट ने सख्त हिदायत दी है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार बार हाथ धोने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित राज्य सरकार के दिशा निदेर्शों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।
Published on:
17 Aug 2020 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
