24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसफार्मर ने रोका रास्ता, 45 मिनट तक जाम में फंसे वाहन

-45 मिनट तक सिणधरी रोड पर लगा जाम-दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारें

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रांसफार्मर ने रोका रास्ता, 45 मिनट तक जाम में फंसे वाहन

ट्रांसफार्मर ने रोका रास्ता, 45 मिनट तक जाम में फंसे वाहन

बाड़मेर. बड़ा ट्रांसफार्मर लेकर शहर के सिणधरी रोड स्थित जीएसएस में प्रवेश करते समय ट्रेलर का भार सहन नहीं कर पाने के कारण नाला क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन गेट पर ही फंस गया। ट्रेलर इतना बड़ा था कि उसका हैड जीएसएस के गेट पर था और उसकी टेल सड़क के दूसरे छोर को छू रही थी। ऐसे में दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रुक गई। शहर में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक ट्रेलर बहुत बड़ा ट्रांसफार्मर लेकर जीएसएस परिसर में प्रवेश कर रहा था इस बीच उसका पहिया नाले में धंस गया। जैसे तैसे करके वाहन चालक ने उसे आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने रोक दिया।
नाले में पत्थर भरकर पाटा
ट्रेलर के फंसने की सूचना पर डिस्कॉम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रेलर को आगे लेने की बजाय पीछे लेने के निर्देश दिए और सिणधरी रोड पर वाहनों की आवाजाही को सुगम किया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेलर फंसा रहा। कार्मिकों ने क्षतिग्रस्त नाले को पाटने के लिए बड़े-बड़े पत्थर डाले और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर को वहां से निकला गया। इस बीच दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सिणधरी सर्कल तक सड़क के दोनों तरफ वाहन जाम में फंसे दिखे। वहीं ट्रेलर फंसने के बाद लोग भी काफी संख्या में जमा हो गए। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी वहीं थे और उनकी मदद से फंसे हुए ट्रेलर को निकलकर रास्ता सुचारू करवाया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग