28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेगी ब्लड कम्पोनेंट सेंटर की सौगात

-बाड़मेर में रक्त पृथक्कीकरण केंद्र शुरू होने से मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत -सुविधा के अभाव में मरीजों को यहां से रैफर करना पड़ता था -सबसे ज्यादा जरूरत डेंगू के मरीजों को होती है

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेगी ब्लड कम्पोनेंट सेंटर की सौगात

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेगी ब्लड कम्पोनेंट सेंटर की सौगात


बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज संलग्र चिकित्सालय समूह में जल्द ही ब्लड कम्पोनेंट केंद्र की सुविधा शुरू हो जाएगी। ब्लड बैंक में रक्त पृथक्कीकरण शुरू होने पर मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
राजकीय चिकित्सालय में लम्बे समय से ब्लड कंपोनेंट की जरूरत महसूस की जा रही थी। सुविधा के अभाव में मरीजों को यहां से रैफर करना पड़ता था। सबसे ज्यादा जरूरत डेंगू के मरीजों को होती है। ब्लड कंपोनेंट पर प्लेटलेट अलग करके डेंगू पीडि़त को चढ़ाई जा सकती है। लेकिन यहां सुविधा नहीं होने के कारण डेंगू पीडि़त के प्लेट की कमी आने पर मरीज को रैफर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता। अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही राजकीय चिकित्सालय को ब्लड कंपोनेंट की सुविधा मिल जाएगी। इसके बाद यहां रक्त पृथक्कीकरण होने से मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
बाड़मेर सहित तीन कॉलेजों में शुरू होगी सुविधा
प्रदेश के बाड़मेर सहित तीन मेडिकल कॉलेज में ब्लड कंपोनेंट सेंटर की सुविधा मिलेगी। बाड़मेर में सुविधा मिलने से जैसलमेर क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
क्या है ब्लड कम्पोनेंट
ब्लड कम्पानेंट की सुविधा शुरू होने के बाद यहां खून के चार अवयवों को अलग-अलग किया जा सकेगा। खून में चार अवयव प्लाजमा, श्वेत रुधिर कणिकाएं, लाल रुधिर कणिकाएं और प्लेटलेट्स होती है। ब्लड कंपोनेंट केंद्र सुविधा शुरू होने पर इन्हें अलग-अलग किया जा सकेगा। जिससे जरूरत वाले मरीज को ये अलग से चढ़ाकर उसकी जिदंगी बचाई जा सकेगी।
जल्द मिलने की उम्मीद
बाड़मेर में ब्लड कंपानेंट केंद्र की सुविधा जल्द मिलने की उम्मीद है। इससे मरीजों को काफी फायदा होगा।
डॉ. एनडी सोनी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, बाड़मेर

Story Loader