
Barmer Memorial Park Incomplete
बाड़मेर. शहर के गेहूं रोड पर बन रहा बाड़मेर हिल्ली स्मृति उद्यान दो साल बीतने के बावजूद अधरझूल है जबकि उद्यान पर वन विभाग करीब 3 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। इसके बावजूद उद्यान में कई काम बाकी बताए जा रहे हैं। उद्यान शुरू होने का इंतजार कर रहे शहरवासियों को अभी यहां भ्रमण के लिए इंतजार करना होगा। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी उद्यान में कुछ खास नजर नहीं आ रहा है।
आमजन को भ्रमण की सुविधा के लिए 2017 में उद्यान का काम शुरू हुआ। राज्य सरकार ने 2 करोड़ 96 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था। वन विभाग ने यहां काम शुरू करवाया। एक साल में बजट खर्च कर दिया गया जबकि उद्यान पूरी तरह विकसित नहीं हुआ। अब विभाग सरकार के साथ समाजसेवियों से सहयोग लेने की कोशिश में लगा है।
हर जगह अनदेखी
पत्रिका पड़ताल में सामने आया है कि प्रोजेक्ट के अनुसार उद्यान में 5 फीट के पौधे लगाने थे। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते यहां छोटे पौधे लगा दिए, जिनको पनपने में काफी समय लगेगा। वहीं यहां बनाए गए तालाब का निर्माण भी निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। सड़क निर्माण में खानापूर्ति साफ नजर आती है। जिम्मेदारों से पौधों को लेकर सवाल किया तो बोले कि दो तरह के पौधे लगाए हैं।
तीन करोड़ में भी विकसित नहीं कर पाए
प्रोजेक्ट शुरू होने पर बताया गया कि तीन करोड़ में उद्यान विकसित कर आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा लेकिन तीन करोड़ खर्च करने के बाद भी उद्यान वैसा नहीं बन पाया, जैसा प्रोजेक्ट के अनुरूप बनाना था। अब वन विभाग फिर बजट के लिए सरकार की तरफ ताक रहा है।
उद्यान में ये हुए अब तक काम
- 2 तालाब खोदे
- 4 ट्युबवैल पानी के लिए
- 12 हजार पेड़-पौधे लगाए
- 30 हैक्टेयर में चारदीवारी
- 200 प्रजाति का कैक्ट्स पार्क
- फिर मांगा है बजट
सरकार ने 2 करोड़ 96 लाख रुपए का बजट दिया था, जो खर्च हो गया। फिर से सरकार से बजट मांगा है। समाजसेवियों का सहयोग लेने का प्रयास कर रहे हैं। प्रयास है कि उद्यान शीघ्र आमजन के लिए शुरू हो। उद्यान में हमने दो तरह के पौधे लगाए हैं।- विक्रम केसरी प्रधान, उप वन सरंक्षक, बाड़मेर
Published on:
14 May 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
