scriptप्रवासियों की आवाजाही का सिलसिला, 19 गए 413 आए बाड़मेर | barmer migrants | Patrika News
बाड़मेर

प्रवासियों की आवाजाही का सिलसिला, 19 गए 413 आए बाड़मेर

अब तक जिले से 10418 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान की अनुमति दी

बाड़मेरJun 01, 2020 / 09:22 pm

Mahendra Trivedi

file photo

file photo

बाड़मेर। प्रवासियों एवं श्रमिकों को प्राथमिकता के साथ उनके गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जिले में कुल 413 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 19 अन्य राज्यों के प्रवासियों ने अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सोमवार को गुजरात से 298, महाराष्ट्र से 25, उतरप्रदेश से 3, आंध्र प्रदेश से 6, दिल्ली से 3, कर्नाटक से 37, हरियाणा से 3, बिहार से 3, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 18, केरल से 1, गोवा से 7, उडीसा से 2 एवं जम्मू से 5 को मिलाकर कुल 413 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 57983 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
जिले से सोमवार को महाराष्ट्र के लिए 5, गुजरात के लिए 9 एवं कर्नाटक के लिए 5 को मिलाकर कुल 19 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 10418 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान की अनुमति दी गई है।
चेक पोस्ट पर जांच
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारंटीन कर उसके सैंपल लेने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाइल नम्बर अंकित करने को कहा, जिससे ट्रेसिंग की जा सके।

Home / Barmer / प्रवासियों की आवाजाही का सिलसिला, 19 गए 413 आए बाड़मेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो