18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां तो ट्रेन में चढऩा-उतरना ही पड़ता है भारी

यात्रा से पहले चढऩे की मशक्कत:-बाड़मेर-मुनाबाव के बीच प्लेटफार्म ट्रेन से है काफी नीचे, महिलाओं और बुर्जुगों को होती है परेशानी

2 min read
Google source verification

image

bhawani singh

Feb 07, 2017

barmer

barmer

बाड़मेर-मुनाबाव मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन संचालित होते कई साल बीत गए। लेकिन आज भी बॉर्डर क्षेत्र के प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं का इंतजार है। न तो इस मार्ग के स्टेशनों पर टिकट वितरण की व्यवस्था है और ना ही यात्रियों के लिए सुलभ सुविधाएं नजर आती है। कई स्टेशन तो खण्डर बन गए हैं।

बाड़मेर से मुनाबाव के बीच के स्टेशनों के प्लेटफार्म पर सुविधाओं का अभाव होने के कारण यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के जसाई, रामसर, गडरा, लीलमा, जैसिन्दर, गागरिया,भाचपर और मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चढऩे-उतरने में ही मशक्कत करनी पड़ती है। इन स्टेशनों पर देखा जाए तो प्लेटफार्म नजर ही नहीं आता है। ट्रेन से उतरने या चढ़ते समय चूके तो दुर्घटना का अंदेशा हमेशा मंडराता रहता है।

खासकर दिव्यांग, महिलाओं और बुर्जुगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रामसर, गागरिया और जैसिंदर स्टेशनों पर पहले टिकट की व्यवस्था ट्रेन के अंदर ही होती थी। लेकिन अब टिकट की व्यवस्था ठेके पर देने के कारण ही यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का मानना है कि कई बार यह ठेके के कार्मिक स्टेशनों पर नहीं होने के कारण उन्हें बिना टिकट होने पर जुर्माना देना पड़ता है। गडरा रोड स्टेशन पर तो विद्युत केबल बिछाने के लिए स्टेशन पर बनी सड़क को तोड़ दिया गया। जिसे दुरुस्त करना भी जरूरी नहीं समझा गया।

पानी की समस्या

बाड़मेर-मुनाबाव के बीच एक और रेल चलनी चाहिए, जिससे दोपहर में भी यात्रियों को सुविधा मिल सके। गर्मियों के दिनों में सीमावर्ती क्षेत्र के स्टेशनों पर पानी की बहुत ही किल्लत रहती है।-देवीसिंह, यात्री

प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़े

प्लेटफार्म नीचा होने के कारण टे्रन से उतरने और चढऩे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो महिलाओं और बुर्जुगों को रेल में चढऩे और उतरने के दौरान चोटें भी लग जाती है।-प्रतापमल,यात्री

सुलभ सुविधाएं नहीं

सभी स्टेशनों पर सुलभ सुविधाओं का अभाव है। जहां पर भी सुविधाएं हैं, वहां देखरेख नहीं होने पर झाडिय़ां फैल गई है। बुजुर्ग व महिला यात्रियों को अधिक परेशानी पेश आती है।-नरेश कुमार, यात्री

स्टेशन की सड़क क्षतिग्रस्त

गडरा रोड स्टेशन पर विद्युत केबल बिछाने के दौरान सड़क को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जो अब तक दुरुस्त नहीं हुई। इसके कारण बच्चें व महिलाएं यहां पर चोटिल हो चुकी हैं।-हिन्दूसिंह तामलोर

ये भी पढ़ें

image