20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, मंत्री के आश्वासन के बाद नीचे उतरा

ओरण भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा,  मंत्री के आश्वासन के बाद नीचे उतरा

नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, मंत्री के आश्वासन के बाद नीचे उतरा

धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के भीमथल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को मंहगाई राहत शिविर आयोजित हुआ। इससे पहले एक युवक गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक मुकेश गोदारा ने बताया कि उसने व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में स्थित ओरण भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग प्रशासन से सालभर से की जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर युवक ने मंहगाई राहत शिविर का बहिष्कार करते हुए टावर पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार उर्जाराम दुगेर, विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, थानाधिकारी सुखराम विश्नोई समेत कई अधिकारी व कार्मिक मौके पर पहुंचे तथा युवक को टावर से नीचे उतरने को लेकर समझाइश की।
टावर पर ही बैठा रहूंगां
उसने कहा जब तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं की जाएगी तब तक टावर पर ही बैठा रहूंगां। इसके बाद क्षेत्र के विधायक व वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने युवक मुकेश गोदारा को फोन करके समझाइश करके अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया । इसके बाद वह माना और टावर से नीचे उतरने पर राजी हुआ। ज्ञात रहे कि गोदारा गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष भी रहा है।