Barmer News:बाड़मेर. कल तक जहां आंधियों व हवा की सांय-सांय थी वहां अब नदियों की कल-कल गूंज रही है। मात्र तीन दिन में ही रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में नदियों का बहाल शुरू हो गया है। जिले के समदड़ी क्षेत्र में मरुगंगा लूणी नदीं बह रही है तो मजल गांव के पास सुकड़ी की आवक भी हो गई। इधर, सिवाना में मेली व नारेली बांध में पानी की आवक हुई है तो चौहटन, धोरीमन्ना और गुड़ामालानी में तालाब लबालब हुए हैं। थार में चहुंओर बिपरजॉय एक तरह से खुशियां लेकर आया है।
समदड़ी पत्रिका. चक्रवाती तूफान के असर के चलते मूसलाधार बरसात के बाद लूणी नदी में पानी की
अच्छी आवक हुई है। सुकड़ी नदी उफान पर होने से इसका पानी सोमवार शाम को समदड़ी पहुंच गया। समदड़ी रपट पर पानी का तेज वेग के साथ करीब एक फीट बहाव चल रहा है। नदी में पानी आने की सूचना पर नदी किनारे के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उधर लूणी नदी से आवागमन बंद हो गया है।
ध्यान रहे कि पाली जिले से आने वाली बांडी नदी में आने वाला पानी धुंधाडा के पास लूणी नदी में मिलता है। बरसात का दौर थमते ही क्षेत्र की लूणी और सुकड़ी दोनों नदियों में पानी का बहाव शुरू हो गया है। लूणी नदी रामपुरा गांव की सरहद से बाड़मेर जिले में प्रवेश करती है। सोमवार शाम तक पानी लूणी नदी में रानीदेशीपुरा गांव की सरहद तक पहुंच गया। वह पानी भी रात या सुबह तक समदड़ी पहुंचने की संभावना है। इसके बाद नदी में पानी की आवक डबल हो जाएगी।
सुकड़ी पूरे वेग में
लूणी की सहायक नदी सुकड़ी भी सोमवार को पूरे वेग में बह रही थी। पाली जिले का वांकली बांध ओवरफ्लो होने से इसका पानी सुकड़ी नदी में तेज गति से बह रहा है। यह नदी मजल सरहद से जिले में प्रवेश करती है, जो रानीदेशीपुरा व समदड़ी सरहद सीमा पर लूणी नदी में मिलती है। इसका पानी समदड़ी रपट को पार कर सिलोर की तरफ आगे बढ़ गया है। इधर रामपुरा से लेकर समदड़ी तक नदी से निकलने वाले सभी रास्ते बंद होने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। सुकड़ी नदी उफान पर व संकड़ी होने से तेज वेग के साथ बहने वाला पानी कोटड़ी सरहद में नदी किनारे बाढ़ बचाव कार्य को तोड़ कर आसपास के खेतों में घुस गया। सरपंच खेतसिंह भाटी ने प्रभावित खेतों का जायजा लेकर प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी। विधायक हमीरसिंह भायल, पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा,उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई, तहसीलदार हनवंतसिंह व विकास अधिकारी करनाराम पटेल ने नदी किनारे गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को सचेत किया। पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के मददेनजर नदी से निकलने वाले सभी रास्ते बंद करवा दिए गए हैं। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।