25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer News: निर्माणाधीन शोरूम की दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दबे, प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर

Showroom Wall Collapsed: राजस्थान के बालोतरा जिले में निर्माणाधीन शोरूम की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस दौरान मलबे में तीन मजदूर दब गए। सभी को प्रथामिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer News

मलबे में दबे मजदूर को निकालते हुए (फोटो- पत्रिका)

बालोतरा: जिले में समदड़ी कस्बे के गौर का चौक में निर्माणाधीन एक शोरूम के अंडरग्राउंड खुदाई के दौरान पास की पुरानी दीवार ढह गई। नीचे मजदूर काम कर रहे थे। अचानक गिरी दीवार के नीचे तीन मजदूर दब गए, जिसमें ठेकेदार भी शामिल था।


बता दें कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। दीवार ढहने और मलबे में मजदूरों के दबे होने की जानकारी पर आसपास के व्यापारी व ग्रामीण एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग और जेसीबी की सहायता से तीनों को सकुशल बाहर निकाल तत्काल 108 से अस्पताल पहुंचाया।


यह भी पढ़ें : ‘मोदी की नशों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा,’ प्रधानमंत्री ने बीकानेर से पाकिस्तान को ललकारा


चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर कर दिया। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार शैतान सिंह, विकास अधिकारी करनाराम पटेल, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी महिपाल सिंह सहित पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने अस्पताल पहुंच चिकित्सा प्रभारी से घायलों की स्थिति की जानकारी ली।