
ऐश्वर्या तेल क्षेत्र के 8 वर्ष पूरे, उत्पादन बढ़ा सवा गुणा
बाड़मेर. थार रेगिस्तान के दूसरे सबसे बड़े तेल क्षेत्र- ऐश्वर्या ऑयल फील्ड ने सफल उत्पादन के आठ वष पूरे कर लिए हैं। केयर्न ऑयल एंड गैस संचालित इस फील्ड ने उन्नत तेल प्राप्ति तकनीक की बदौलत 5.4 करोड़ बैरल कच्चे तेल के उत्पादन के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह उत्पादन शुरुआती आंकलन का सवा गुणा है। कोविड की चुनौतियों के बीच भी टीम के दृढ़ इरादों से काम की निरंतरता बनी रही।
बाड़मेर शहर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित ऐश्वर्या फील्ड की बेहतरीन क्षमता के संकेत आरंभ से ही दिखने लग गए थे। जब उत्पादन शुरू होने के डेढ़ वर्ष के भीतर ही वहां से एक करोड़ बैरल कच्चे तेल के उत्पादन की उपलब्धि हासिल की गई थी।
लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं
ऐश्वर्या ऑयल फील्ड की आंठवी वर्षगांठ पर केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ, प्रचुर साह ने बताया कि यह उपलब्धि हमारे उन प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं को गति दी। राजस्थान से तेल के उत्पादन का आर्थिक और सामाजिक प्रभाव अच्छा रहा है और ऐश्वर्या फील्ड इस यात्रा का अभिन्न हिस्सा रहा है।
शलम्बर्जर के भारत और बांग्लादेश क्षेत्र के मैनेजिंग डायरेक्टर, गौतम रेड्डी ने बताया कि वेदांता ने भारत के कुल तेल और गैस के कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत स्वयं उत्पादन का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में साझीदार के रूप में उनके साथ काम करने का अवसर पाकर हम उत्साहित हैं।
नई प्रोसेसिंग फैसिलिटी
हाल ही में ऐश्वर्या फील्ड में वृद्धि की विभिन्न नई परियोजनाओं का निष्पादन शुरू हुआ है। पॉलीमर एनहेंस्ड ऑयल रिकवरी (ईओआर) प्रोजेक्ट से उत्पादन लगभग 25 प्रतिशत बढ़ा है। ऐश्वर्या बाड़मेर हिल डेवलपमेंट के हिस्से के तौर पर एक नई प्रोसेसिंग फैसिलिटी एनए-01 की शुरूआत भी हुई है, जो अभी प्रतिदिन लगभग 35,000 बैरल लिक्विड (बीएलपीडी) और लगभग 10,000 बैरल ऑयल (बीओपीडी) को प्रोसेस कर रही है।
Published on:
16 Jun 2021 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
