7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागरूक अभिभावक ही सच्चे देश सेवक : वन मंत्री

-पीजी कॉलेज में उजासोत्सव पराक्रम कार्यक्रम-बाना बने मिस्टर एनसीसी

less than 1 minute read
Google source verification
जागरूक अभिभावक ही सच्चे देश सेवक : वन मंत्री

जागरूक अभिभावक ही सच्चे देश सेवक : वन मंत्री

बाड़मेर । अभिभावकों का कॉलेज में आकर संवाद करना सुखद संदेश है। जागरूक अभिभावक बच्चों में नैतिक गुणों का विकास कर सच्ची देश सेवा कर सकते है। यह विचार वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने राजकीय पीजी महाविद्यालय में आयोजित उजासोत्सव पराक्रम कार्यक्रम में रखें। उन्होंने कहा कि एयर रोवरिंग नई पहल है जो तारीफे काबिल है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि कैडेट्स ने एनसीसी के ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को आज यहां प्रत्यक्ष रूप से जीवंत कर दिया है। इससे पहले प्रेरणा स्थल पर शहीद प्रेम सिंह और शहीद पीराराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। जयंती पर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। रोवर रेंजर ने कलर पार्टी और एनसीसी कैडेट्स ने सेरीमोनियल गार्ड ने अतिथियों का स्वागत किया। नेशनल कैंप में भाग लेने वाले कैडेट्स और रोवर रेंजर्स को सम्मानित किया गया। सहयोगी के रुप में गणपत सिंह आसु, भाखर सिंह राजगुरु, नैनाराम जाखड़, अमेदाराम बेनीवाल, मोटाराम डूडी, प्रताप चौधरी, भरत गोदारा को सम्मानित किया। विशिष्ट सेवा गतिविधियों के लिए नरेंद्र लेगा, प्रेम परिहार, मदन बारूपाल, सत्ता राम जानी, महिपाल कमेडिया, भूराराम, ललित सऊ का सम्मान हुआ। बेस्ट कैडेट अशोक कुमार, बेस्ट गर्ल कैडेट अनीता चौधरी, बेस्ट रोवर गोविंद सिंह, बेस्ट एयर रोवर गणेश गिरी और बेस्ट रेंजर सुमन को नकद पुरस्कार दिया गया। पूर्व कैडेट्स एशोसिएशन ने बालाराम स्मृति पुरस्कार ललिता को प्रदान किया। मिस्टर एनसीसी खिताब के विजेता सुरेन्द्र कुमार बाना रहे।

अभिभावकों को पौधा देकर सम्मानित

इस अवसर पर अभिभावकों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनोहरलाल गर्ग ने आभार ज्ञापित किया। एनसीसी अधिकारी आदर्श किशोर और स्काउट सीओ योगेंद्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रकाश चौधरी और ललिता ने किया।