
पुलिस स्टेशन: परिवादी को सोशल डिस्टेंस अपनाना होगा, बिना मास्क थाने में नहीं प्रवेश
बाड़मेर . बाड़मेर जिले में कोरोना से निपटने के लिए बाड़मेर पुलिस ने अनूठी पहल की है। अब पुलिस स्टेशन में जाने पर सोशल डिस्टेंस की पालना करने के साथ हैंड वाश एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुए कोरोना से निपटने में सहयोग देना होगा। बाड़मेर जिले के सिवाना पुलिस स्टेशन से इसकी शुरूआत की गई है।
बाड़मेर जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन खासे सजग है। कई सरकारी कार्यालयों में हैंड वाश एवं सोशल डिस्टेंस की पालना करवाई जा रही है। इसी कड़ी में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की पहल पर अब पुलिस थानों में जाने पर सोशल डिस्टेंस की पालना करनी होगी।
पहले हैंडवाश, फिर सेनेटाइज
इसके लिए पुलिस थानों में छह-छह मीटर की दूरी के गोले बनाए जा रहे हैं। अगर एक परिवादी पहले से आया हुआ है तो दूसरा परिवादी सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए गोल घेरे में खड़ा रहेगा। पुलिस थानों में हैंड वाश और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। परिवादियों को थाने में परिवाद पेश करने से पहले हाथ धोने के साथ सेनेटाइज करना होगा।
बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस थाने में मास्क पहन कर ही परिवादी को आना है। बिना मास्क के आने पर पुलिस कार्यवाही करेगी। थाना परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना वैध कारण प्रवेश नहीं कर पाएगा।
परिवाद के लिए कोविड-19 खिड़की
परिवादी को हैंड सेनेटाइज कर अपना परिवाद सोशल डिस्टेंस के साथ कोविड-19 खिड़की पर देगा। एसपी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए उपाय किए जा रहे हैं। ताकि परिवादी और पुलिस दोनों सुरक्षित रहें। बाड़मेर जिले के सभी पुलिस थानों में यह परिपाटी अपनाई जा रही है। सभी थाने सेनेटाइज हो रहे है। साथ ही पुलिस थानों का स्वरूप कोरोना संक्रमण काल के अनुरूप बदला जाएगा।
Updated on:
13 May 2020 07:08 pm
Published on:
13 May 2020 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
