
बाड़मेर में तीसरे चरण में 68.08 फीसदी मतदान, सबसे अधिक बायतु पंचायत समिति में 69.65 प्रतिशत पड़े वोट
बाड़मेर. जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत मंगलवार को जिले की पांच पचंायत समितियों में मतदान हुआ। तीसरे चरण के चुनाव में कुल 68.08 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के बाद -95 पंचायत समिति सदस्य व 14 जिला परिषद सदस्यों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया है। मतदान के दौरान कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई। वहीं कई केंद्रों पर लोग बिना मास्क के मतदान करते दिखे। जिले में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ।
जिले में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मतदान किया। सुबह हालांकि कम मतदान का सिलसिला कुछ धीमी गति से चला। सर्दी का असर मतदान केंद्रों पर देखने को मिला। लेकिन दिन में धूप खिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकले और मतदान किया।
बाड़मेर जिले की बायतु पंचायत समिति में सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां पर 69.65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं सबसे कम सिणधरी में 65.84 प्रतिशत ही हुआ।
कलक्टर व एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुड़ला, शिवकर, रामसर का कुआं, बिलासर ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदाताओं को कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने दानजी की होदी दायां एवं बायां भाग मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
राजस्व मंत्री ने किया मतदान
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु पनजी पंचायत मुख्यालय पर स्थित मतदान केन्द्र पर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र के इस पर्व में अधिकाधिक भागीदार बनें।
कहां कितना प्रतिशत मतदान
पंचायत समिति
शिव : 69.26
बाड़मेर : 67.10
बाड़मेर ग्रामीण : 68.06
सिणधरी : 65.84
बायतु : 69.65
Published on:
01 Dec 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
