5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना जांच स्टेशन से बाहर निकल रहे रेल यात्री, कोरोना का बढ़ा सकते हैं खतरा

-मुख्य द्वार की बजाय दूसरे रास्तों से बाहर निकल रहे रेल यात्री, रोकने वाला कोई नहीं-अन्य प्रदेशों से आए तीन रेल यात्री आ चुके हैं पॉजिटिव

2 min read
Google source verification
बिना जांच स्टेशन से बाहर निकल रहे रेल यात्री, कोरोना का बढ़ा सकते हैं खतरा

बिना जांच स्टेशन से बाहर निकल रहे रेल यात्री, कोरोना का बढ़ा सकते हैं खतरा

बाड़मेर. लंबी दूरी की ट्रेनों से बाड़मेर पहुंचने वाले अन्य प्रदेशों के यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। लेकिन स्टेशन पर जांच में नमूने बहुत ही कम एकत्रित हो रहे हैं। इसका एक कारण रेल से आने वाले कई यात्री बिना जांच के ही मुख्य द्वार की बजाय अन्य रास्तों से स्टेशन के बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में उनकी जांच नहीं हो पाती है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।
बाड़मेर में रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा विभाग की एक टीम यहां पर गत 3 मार्च से तैनात है। स्टेशन पर रोजाना आने वाले बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस के अलावा अन्य साप्ताहिक ट्रेन के यात्रियों की सैम्पलिंग होती है। टीम को भी जानकारी मिली है कई यात्री स्टेशन के अन्य रास्तों से ही बाहर जा रहे हैं। इससे उनकी सैम्पलिंग नहीं हो रही है।
तीन यात्री मिल चुके हैं संक्रमित
अन्य राज्यों से आए तीन यात्री अब तक जांच में संक्रमित मिल चुके हैं। तीनों ही बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों से तालुल्क रखते हैं। पॉजिटिव आने के बाद उनका उपचार चल रहा है। लेकिन जांच नहीं करवाने वाले अपने आसपास के लोगों के लिए भी खतरा बन सकते हैं।
जांच करवाने से बचने का रास्ता
कई लोग कोरोना जांच से बचने के लिए दूसरे रास्तों से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि रेलवे की ओर से ट्रेन आने के बाद अन्य राज्यों से आने वालों के लिए उदघोषणा की जा रही है कि बिना जांच स्टेशन से बाहर नहीं जाए और मुख्य द्वार के पास कोरोना सैम्पल देकर जाएं। इसके बावजूद कई यात्री जांच नहीं करवाकर दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। साथ ही यहां पर जीआरपी के जवान भी तैनात रहते हैं।
औसतन 60-70 नमूने रोज
रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के औसतन रोजाना 60-70 नमूने लिए जा रहे हैं। इनमें से 18 मार्च को अब तक के अधिकतम 91 नमूने ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस से आए यात्रियों के लिए गए।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग