
कमियां होगी दुरुस्त, यात्री कोविड प्रोटोकाल का करें पालन: डीआरएम
बाड़मेर. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक ने शुक्रवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी उनके साथ रहे। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर, टिकट बुकिंग, वेटिंग रूम, रिजर्वेशन कक्ष आदि का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बताया।
डीआरएम गीतिका पांडेय ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही यात्रियों से आग्रह किया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखें। समय पर स्टेशन पहुंचे तथा यात्रा को लेकर कोई परेशानी नहीं हो। रेलवे के विद्युतीकरण पर उन्होंने कहा कि 2023 तक लक्ष्य निर्धारित है। इसमें समय लगता है। बाड़मेर से लंबी दूरी की ट्रेन की मांग पर उन्होंने कहा कि उचित निर्देशों के लिए रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड को भेजा जाता है।
सुविधाओं में कमी को बनाएंगे बेहतर
डीआरएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। कहीं पर भी यात्री सुविधाओं में कमी है तो उसे बेहतर बनाया जाएगा।
डीआरएम को बताई रेल कार्मिकों की समस्याएं
जोधपुर मण्डल प्रथम महिला रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के प्रथम बार बाड़मेर आगमन पर नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, बाड़मेर शाखा की ओर से उनका स्वागत करते हुए कार्मिकों की समस्याओं से अवगत करवाया।
शाखा सचिव गजेंद्र सिंह सियाग, अध्यक्ष गणपतसिंह चौहान ने स्टेशन पर स्वागत करते बाड़मेर सेक्शन रेल कर्मचारियो की समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने सेक्शन में लिपिक पदों के खाली होने, ट्रैकमेन्टेनर के चयन व पदोन्नति करने को लेकर अवगत करवाया। इस दौरान शाखा के मूलाराम चौधरी, दुर्जन सिंह भाटी, कुम्भाराम गोदारा, चेतन कुमार सियाग, हनुमान, मण्डल उपाध्यक्ष जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
18 Dec 2020 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
