16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता सर्वे: देश के प्रथम 100 रेलवे स्टेशन में बाड़मेर 41वां स्थान

-स्वच्छता के मानकों पर मिले नम्बर-देशभर के 720 स्टेशन थे सर्वे में शामिल-जयपुर प्रथम तो जोधपुर दूसरे पर

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer ranked 41st in first 100 railway stations in country

Barmer ranked 41st in first 100 railway stations in country

बाड़मेर. स्वच्छता सर्वे (Cleanliness survey) में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने एक बार फिर देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जयपुर देश में प्रथम तो जोधपुर दूसरे स्थान पर रहा है। वहीं बाड़मेर रेलवे स्टेशन (Barmer Railway Station) ने देश के प्रथम 100 स्टेशन में 41वां स्थान अर्जित किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत की पहल पर स्टेशनो के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के आधार पर किए गए सर्वे की रिपोर्ट गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को जारी की गई।
भारतीय रेलवे की ओर से स्वच्छ रेल अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्टेशनों पर इस साल भी सफाई व्यवस्था को लेकर थर्ड पार्टी सर्वे करवाया गया।

क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इण्डिया की ओर से 720 स्टेशनों को इस सर्वे में सम्मिलित किया गया। सर्वे में देश में प्रथम सौ स्टेशनों में से उत्तर पश्चिम रेलवे के 26 स्टेशन ने स्थान बनाया है।

ऐसे हुआ था सर्वे

प्रक्रिया मूल्यांकन: पार्किंग, मुख्य प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म, वेटिंग रूम में सफाई की प्रक्रिया का बिंदुवार आंकलन।

सीधे अवलोकन: ओपन एरिया, टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था, वेंडर एरिया, वाटर बूथ, वेटिंग रूम, रेलवे ट्रैक, फुट ओवरब्रिज निरीक्षण के माध्यम से आंकलन।

फीडबैक: प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग। यिात्रियों से स्टेशन पर सफाई की स्थिति का फीडबैक। यात्रियों से प्रमुख सम्पर्क क्षेत्रों में स्वच्छता अनुभवों के आधार पर प्रश्न।