24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिफाइनरी में युवक की मौत, छह घंटे गतिरोध फिर बनी सहमति

- आर्थिक मदद व परिजन को नौकरी देने पर रजामंदी

2 min read
Google source verification
br2102c11.jpg



पचपदरा(बाड़मेर). पचपदरा थानांतर्गत निर्माणाधीन रिफाइनरी में सोमवार सुबह 9 बजे बोलेरो और हाइड्रो मशीन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आर्थिक सहायता, परिवार सदस्यों विभिन्न मांगों को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया। इस दरम्यान सुरक्षा की दृष्टि से रिफाइनरी प्रशासन ने गेट बंद करवा दिए। बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। करीब 6 घंटे तक चले गतिरोध के बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता से हुई समझौता वार्ता के बाद शव उठाने पर सहमति बनी। इसके बाद शाम करीब 4 बजे शव को मौके से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें: तो सरकारी विद्यालयों में व्याख्याता ढूंढ़ते रह जाओगे

पुलिस के अनुसार साजियाली कंठवाड़ा व सांभरा िस्थत निर्माणाधीन रिफाइनरी में सोमवार सुबह करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को पीछे से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे युवक बाइक से गिर गए, इसी दरम्यान एक युवक बाइक सवार निवासी मंडापुरा पचपदरा निवासी राकेश (21) पुत्र श्यामसिंह खारवाल की हाइड्रो मशीन से टकराने से मौके पर मौत गई। वहीं दूसरे युवक शक्तिसिंह पुत्र घनश्यामसिंह खारवाल निवासी मंडापुरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर घायल को बालोतरा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर उपचार शुरू किया गया। घटना की सूचना पर पचपदरा थानाप्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए परिजनों से समझाइश की, लेकिन उन्होंने आर्थिक सहायता, कंपनी में नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया। सूचना पर पचपदरा वृत्ताधिकारी मदनलाल मीणा ने मौके पर पहुंच समझाइश की, लेकिन कोई बात नहीं बनी।

यह भी पढ़ें: स्कूल तो क्रमोन्नत हो गए पर पढ़ाने वाले लगाए ही नहीं

वार्ता के बाद बनी सहमति
घटना के बाद रिफाइनरी में बालोतरा एडीएम अश्विन पंवार, उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, एएसपी नितेश आर्य, तहसीलदार इमरान खां की मौजूदगी में मृतक युवक के परिजनों को वार्ता के लिए बुलाया गया। मृतक के परिजनों को कंपनी की ओर से आर्थिक सहायता देने व परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी देने, घायल का निजी चिकित्सालय में उपचार करवाने समेत कई मांगों पर सहमति बनने के बाद परिवारजनों ने शव उठाने पर सहमति जताई। वार्ता में पूर्व सरपंच विजयसिंह राठौड़, उप प्रधान गोविंदराम खारवाल, लूणसिंह खारवाल, अरुण चौधरी, मंडापुरा सरपंच डालाराम प्रजापत समेत कई जने मौजूद रहे। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग