27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर-ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कल से चलेगी रोजाना, यात्री खुश

-कोरोना महामारी के बाद पहली बार होगा संचालन-रिजर्वेशन काउंटर पर नहीं दिखे यात्री-30 नवम्बर तक की थी निरस्त

less than 1 minute read
Google source verification
आखिर बन गया चार्ट, बाड़मेर-ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कल से चलेगी रोजाना, यात्री खुश

file photo

बाड़मेर. बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मंगलवार को यहां से संचालित होगी। ट्रेन सुबह 7.25 पर यहां से रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन को फेस्टिवल स्पेशल के रूप में संचालित करने के निर्णय के बाद यह एक बार भी बाड़मेर से नहीं चल पाई है। अब मंगलवार से यह प्रतिदिन चलेगी।
बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन लगातार किसान आंदोलन और यात्री भार कम के कारण निरस्त होती रही। वहीं कुछ दिनों पहले किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद इसके फिर से संचालन की उम्मीद जगी। लेकिन रेलवे की ओर से तकनीकी कारणों के चलते नहीं चलाया गया। अब 1 दिसम्बर से इसे चलाया जाएगा।
आखिर बन गया चार्ट
ऑनलाइन पर आइआरसीटी पर सोमवार रात 8.25 बजे ट्रेन के चार्ट डन की सूचना से रिजर्वेशन वाले यात्रियों को काफी राहत मिली। पिछले काफी समय से रिजर्वेशन करवाने के बाद उसे रद्द करवाने का सिलसिला काफी चल चुका था। लेकिन रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री खुश नजर आए कि आखिर अब यहां से इस ट्रेन का संचालन होगा।
31 दिसम्बर तक किया है विस्तार
रेलवे की ओर से पूर्व में इस फेस्टिवल स्पेशल का संचालन 30 नवम्बर तक किया था। लेकिन इसे बढ़ाकर 31 दिसम्बर तक कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।