19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

कृपया ध्यान दें…महिला अभ्यर्थियों को बस में पहले बैठनें दें

-अभ्यर्थियों से पहले रोडवेज की कड़ी परीक्षा- 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी करेंगे आवाजाही ---फोटो-वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020

Google source verification

बाड़मेर. वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए उदयपुर और जोधपुर जाने वाले अभ्यर्थियों की सुबह से रोडवेज बस स्टैंड पर कतारें लगाना शुरू हो गई। स्टैंड पर बस लगाते ही मात्र 5-10 मिनट में पूरी पैक होती रही। शनिवार शाम तक रोडवेज डिपो से कुल 100 से अधिक गाडिय़ों को रवाना किया गया। बसों में भारी भीड़ रही। वन रक्षक भर्ती परीक्षा 11 की पारी की हो चुकी है। अब 12 नवम्बर के लिए अभ्यर्थी रवाना हुए। बस के इंतजार में बाड़मेर बस स्टैंड पर बस आते ही अभ्यर्थी अलर्ट हो जाते। इस बीच बार-बार माइक से एनाउंस किया जा रहा है कि महिला अभ्यर्थियों को पहले बैठनें दें, अन्य परीक्षार्थी धैय रखें।
वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आवाजाही के चलते रोडवेज की व्यवस्थाएं कम पड़ती दिख रही है। सुबह से लगातार बस स्टैंड पर कतारें लग रही है जो शाम तक खत्म नहीं हुई। एक बस के रवाना होते ही दूसरी बस लगानी पड़ रही है। सुबह तो दो-चार बसों का एक साथ रवाना किया गया। दोपहर में कुछ गति धीमी हुई, लेकिन शाम होते-होते भारी संख्या में बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ हो गई। रोडवेज प्रबंधन पूरे दो दिन बसों को लेकर व्यवस्थाओं में जुटा रहा। अभ्यर्थियों की भीड़ रात तक खत्म नहीं हुई।
किराया देकर जाने को नहीं दिखे तैयार
अभ्यर्थियों की संख्या देेखते हुए रोडवेज के साथ निजी बसों की व्यवस्था परिवहन विभाग की ओर से की गई। निजी बस संचालकों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को रोडवेज में लगने वाले किराए के अनुसार संचालित करने को कहा गया। लेकिन रोडवेज में निशुल्क यात्रा होने पर किराया देकर निजी में जाने की रूचि अभ्यर्र्थियों ने नहीं दिखाई। परिवहन विभाग की ओर से अभ्यर्थियों के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई। लेकिन दो दिनों में एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचा।
उदयपुर जाने वाले 35 हजार और जोधपुर के 16 हजार अभ्यर्थी
वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बाड़मेर से जाने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 51 हजार है। जिसमें से 35 हजार परीक्षार्थी उदयपुर और 16 हजार का परीक्षा केंद्र जोधपुर आया है। रोडवेज के लिए जोधपुर तक अभ्यर्थियों को ले जाना आसान है। वहां से बस उसी दिन वापस आकर दूसरा ट्रिप भी कर रही है। लेकिन उदयपुर भेजी गई बसें वहां के रोडवेज प्रबंधन की ओर से होल्ड की जा रही है है। ऐसे में रोडवेज के अभ्यर्थियों की उदयपुर ले जाने में भारी दिक्कत हो रही है।
निजी बसों की व्यवस्था की है
परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए निजी बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें उदयपुर और जोधपुर जाने वाले अभ्यर्थी रोडवेज में लगने वाला किराया देकर सेंटर पर पहुंच सकते है। परीक्षा के लिए 10 बसें बाड़मेर में लगाई गई है।
-ओमप्रकाश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर
50 हजार से ज्यादा है अभ्यर्थी
बाड़मेर से परीक्षा के लिए 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को उदयपुर और जोधपुर केंद्रों तक आवाजाही होगी। अभ्यिार्थियों की संख्या को देखते हुए बसें लगातार लगाई जा रही है।
-उमेश नागर, मुख्य प्रबंधक आगार बाड़मेर