
engineering college
बाड़मेर.बाड़मेर के इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा की उच्च गुणवत्ता मिलेगी। कॉलेज को पूरी तरह मॉडल बनाया जाएगा। पांच विषयों में प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी। जिसमें 300 विद्यार्थियों को वरियता सूची अनुसार प्रवेश मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए 15 सीटे अतिरिक्त हंै। कॉलेज परिसर में गुरुवार से हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जुलाई में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप रांकावात ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में अनुभवी प्रोफेसर्स का मार्गदर्शन मिलेगा। साथ ही श्रेष्ठ फेकल्टी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। शिक्षण व्यवस्था के लिए अस्थायी स्टाफ मिल चुका है। साथ ही कॉलेज बिल्डिंग निर्माण के लिए जोधपुर रोड पर भूमि का आवंटन हुआ है। जहां पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगा। इसके लिए सरकार ने बजट का आवंटन कर दिया है।
विषय सीटें
पेट्रो केमिकल- 60
इलेक्ट्रीकल- 60
मैकेनिकल- 60
इलेक्ट्रॉनिक-60
सिविल इंजीनियरिंग-60
कुल- 300
97 वर्षीय वृद्ध को मिली राहत, अब मिलेगा भरण-पोषण का हक
-उपखण्ड मजिस्टे्रट बाड़मेर के आदेश
पिता को भरण-पोषण राशि व सार संभाल के लिए पुत्रों को किया पाबंद
बाड़मेर. उपखण्ड मजिस्टे्रट बाड़मेर नीरज मिश्र ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 के अन्तर्गत 97 वर्षीय कुंभाराम की ओर से पेश किए गए परिवाद में अविलम्ब वृद्ध पिता की उसके पुत्रों के रूबरू सुनवाई करते हुए प्रति माह भरण पोषण राशि देने व सार संभाल करने के लिए पुत्रों को पाबन्द किया। उपखण्ड मजिस्टे्रट बाड़मेर ने चारों पुत्रों को प्रति माह दो हजार के हिसाब से कुल आठ हजार रुपए की राशि प्रति माह पिता को अदा करने का आदेश दिया गया है। उक्त राशि पिता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। पुत्र वृद्ध पिता की समय-समय पर सार संभाल एवं बीमारी के उपचार आदि की व्यवस्था भी करेंगे। पिता अपनी इच्छा के अनुसार बारी-बारी से अपने किसी भी पुत्र के साथ रह सकेगा। उपरोक्त निदेर्शो की समय-समय पर निगरानी रखने एवं पालना के लिए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, बाड़मेर को भी निर्देशित किया गया है।
Published on:
24 May 2018 08:48 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
