
सड़क हादसा: कैम्पर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हत्या का आरोप
बाड़मेर. सेड़वा उपखंड क्षेत्र के बोली गांव में ओगाला बोली मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर व बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जिसने दम तोड़ दिया।
जानकारी अनुसार मृतक के भाई चंपा राम पुत्र कालाराम रबारी निवासी बोली ने पुलिस थाना सेड़वा में रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार को उसका बड़ा भाई देवाराम धोरीमन्ना मंडी में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। इस दौरान ओगाला से 2 किलोमीटर पहले बोली सड़क पर सामने से पूर्व नियोजित योजना बनाकर घात लगा बैठे लोगों ने बाइक को जानबूझकर टक्कर मार दी। इससे उसका भाई गंभीर घायल हो गया। रिपोर्ट में आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ लाठियों और धारदार हथियारों से मारपीट की। जिससे उसके सिर और गुप्तांगों पर गहरी चोटें आई। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बीच रास्ते में तोड़ा दम
हादसे में घायल युवक को पालनपुर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे अहमदाबाद रेफर कर दिया। रास्ते में गंभीर घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से दोनो वाहनों को जब्त किया है।
Published on:
29 Dec 2020 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
