5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

हाईवे पर स्पीड को तोडग़े स्पीड बे्रकर

हाईवे पर अकसर वाहन स्पीड से चलते है। लेकिन जब हाईवे पर कई स्थान ब्लैक स्पॉट घोषित हो जाते है तो वहां पर स्पीड को तोडना जरुरी हो जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर कृषि मंडी से कुशल वाटिका तक लगातार दुर्घटनाओं को प्रशासन, पुलिस, एनएचएआई व परिवहन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए स्पीड बे्रकर बनाए है जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Google source verification

हाईवे पर अकसर वाहन स्पीड से चलते है। लेकिन जब हाईवे पर कई स्थान ब्लैक स्पॉट घोषित हो जाते है तो वहां पर स्पीड को तोडना जरुरी हो जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर कृषि मंडी से कुशल वाटिका तक लगातार दुर्घटनाओं को प्रशासन, पुलिस, एनएचएआई व परिवहन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए स्पीड बे्रकर बनाए है जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
बाड़मेर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर कुशल वाटिका के 500 मीटर के दायरे में पिछले सोलह महीने में सात दुर्घटनाओं में दस जनों की मौत हुई है और पंद्रह जने गंभीर घायल हुए हैं। लगातार जानलेवा हादसों के चलते इस क्षेत्र को पुलिस ने ब्लैक स्पॉट घोषित किया है। जिसकी खबर राजस्थान पत्रिका मे प्रकाशित होने के बाद नेशनल हाईवे 68 पर कृषि मंडी सदर थाना होते हुए कुशल वाटिका तक जगह-जगह स्पीड बे्रकर बनाए गए है। जिससे हादसे नहीं होगें। प्रशासन, पुलिस, एनएचएआई व परिवहन विभाग की संयुक्त समिति ने हादसों को गंभीरता से लेते हुए स्पीड ब्रेकर बनाए। जिससे भविष्य में यहां पर कोई दुर्घटना नहीं होगी।