24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर-जैसलमेर के टोल नाकों पर आज से ड्रॉय रन, कैश लेन हो जाएगी बंद, फास्टैग नहीं है तो रुकना होगा 30 मिनट

-15 फरवरी से टोल प्लाजा पर कैश लेन हो जाएगी बंद-फास्टैग की अनिवार्यता से पहले चलेगा ड्राय रन-10 फरवरी से प्रतिदिन शाम 5.30 बजे से 30 मिनट तक बिना फास्टैग के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी-बाड़मेर-जैसलमेर के 5 टोल प्लाजा पर चलेगा ड्रॉय रन

2 min read
Google source verification
बाड़मेर-जैसलमेर के टोल नाकों पर आज से ड्रॉय रन, कैश लेन हो जाएगी बंद, फास्टैग नहीं है तो रुकना होगा 30 मिनट

बाड़मेर-जैसलमेर के टोल नाकों पर आज से ड्रॉय रन, कैश लेन हो जाएगी बंद, फास्टैग नहीं है तो रुकना होगा 30 मिनट

बाड़मेर. राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 फरवरी से कैश लेन बंद कर दी जाएगी और फास्टैग वाहन पर अनिवार्य होगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 10 फरवरी से टोल प्लाजा पर ड्रॉय रन किया जाएगा। इस दौरान आधे घंटे तक कैश लेन पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इसके चलते बिना फास्टैग वाले वाहन टोल नाके से नहीं निकल पाएंगे।
परिवहन मंत्रालय की ओर से 15 फरवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। इस तारीख के बाद कैश लेन बंद हो जाएगी। इसके लिए वाहन चालकों को टोल नाकों से सुगम आवाजाही करने के लिए फास्टैग की ओर प्रेरित करने के लिए ड्रॉय रन किया जा रहा है।
आधे घंटे तक बिना फास्टैग वाले वाहन रुके रहेंगे
फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर ड्रॉय रन के दौरान बाड़मेर व जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच स्थानों पर स्थापित टोल प्लाजा पर 10 फरवरी से प्रतिदिन शाम 5.30 से शाम 6 बजे तक कैश लेन बंद कर दी जाएगी। इस दौरान बिना फास्टैग वाले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बिना फास्टैग वाले वाहनों को रुकना पड़ेगा और आधे घंटे तक इंतजार करना होगा। वहीं इस दौरान फास्टैग की लेन खुली रहेगी। इस बीच बिना फास्टैग के वाहन चालक को निकलना होगा तो उसे दोगुना टोल देना पड़ेगा।
पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात
ड्रॉय रन के दौरान प्रत्येक टोल नाकों पर पुलिस तैनात रहेगी। इसके लिए एनएचआई ने पुलिस अधीक्षक को टोल प्लाजा पर संबंधित थानों से दो कांस्टेबल लगाने का आग्रह किया गया है। बाड़मेर जिले में निंबाणियों की ढाणी, निंबासर, हाथीतला व बोर चारणान तथा एक टोल प्लाजा जैसलमेर में ड्राय रन होगा।
40 फीसदी वाहन बिना फास्टैग के आवाजाही
जिले में अभी तक वाहनों की आवाजाही में 40 फीसदी वाहन कैश लेन से गुजर रहे हैं। केवल 60 फीसदी वाहनों ही फास्टैग की लेन से आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में सभी वाहनों पर फास्टैग लगाने के लिए 15 फरवरी से पहले ड्रॉय रन का आयोजन होगा।
10 से होगा ड्रॉय रन
बाड़मेर व जैसलमेर के पांच टोल प्लाजा पर 10 फरवरी से फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर ड्रॉय रन होगा। इस दौरान शाम 5.30 से शाम 6 बजे तक 30 मिनट के लिए कैश लेन बंद रहेगी।
भवानीशंकर शर्मा, परियोजना निदेशक एनएचएआई बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग