
बिना फास्टैग के वाहनों की पैनल्टी भर रही सरकार का खजाना, 1.50 लाख रुपए अधिक मिल रहे रोजाना
बाड़मेर. फास्टैग अनिवार्य होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर राजस्व बढ़ा है। हालांकि वाहनों की आवाजाही का आंकड़ा वहीं है, लेकिन अब बिना फास्टैग वाले वाहनों को आवाजाही करने पर दोगुना टोल देना पड़ता है। इसके चलते 16 फरवरी से टोल प्लाजा पर ऐसे वाहनों की आवाजाही ने राजस्व को बढ़ा दिया है। एनएचएआई बाड़मेर के पांच टोल से प्रतिदिन करीब 1.50 लाख का राजस्व पैनल्टी के रूप में मिल रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा से बिना फास्टैग आवाजाही पर पाबंदी है। हालांकि अभी तक किसी वाहन के फास्टैग नहीं है तो वह दोगुना टोल देकर निकल सकता है। अब बिना फास्टैग या तो दोगुनी फीस दो नहीं तो यू टर्न के अलावा वाहन चालकों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।
टोल प्लाजा पर बढ़ गया राजस्व
बिना फास्टैग के आने-जाने वालों वाहनों के कारण टोल का राजस्व बढ़ गया है। ऐसे वाहनों की काफी संख्या होती है। जब फास्टैग अनिवार्य करने के दौरान डॉय रन किया गया था, उस वक्त भी 30-40 फीसदी वाहनों के पास फास्टैग नहीं था। इसी तरह यह सिलसिला कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी तक 20-25 फीसदी वाहनों पर फास्टैग नहीं है। इसके कारण वाहनों को टोल से निकलते वक्त दोगुनी फीस देनी पड़ रही है।
फास्टैग लेने वाले बढ़ रहे हैं
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि अनिवार्य होने के बाद दोगुने टोल से बचने के लिए वाहन चालक फास्टैग लेने लगे हैं। पहले बिना फास्टैग के वाहनों का रोजाना का प्रतिशत 30-40 प्रतिशत था जो अब कम होकर 20-25 फीसदी तक हो गया है।
ऐसे है फास्टैग नहीं लेने के बहाने...
हमारी गाड़ी तो महीने में एक-दो बार ही बाहर जाती है। इसलिए फास्टैग लेकर क्या करें। गाड़ी हम तो मांगकर लाए हैं, जिनकी है, फास्टैग तो वे ही लगवाएंगे। कुछ इस तरह के बहाने बनाते हुए वाहन चालक टोल पर नजर आते हैं। ऐसे बहाने बनाने वाले फास्टैग लेने की बजाय दोगुना टोल देकर यहां से अवाजाही कर रहे हैं।
टोल प्लाजा पर ही मिल रहा है, फिर भी नहीं ले रहे
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर एजेंसियों के माध्यम से फास्टैग उपलब्ध करवाया गया है। किसी वाहन चालक के पास फास्टैग नहीं है तो वह प्लाजा से भी ले सकता है। फिर भी वाहन चालक फास्टैग नहीं लेते हैं और दोगुना टोल देकर निकल रहे हैं।
फास्टैग लेने वालों में अब बढोतरी
दोगुने टोल से बचने के लिए अब अधिकांश वाहन चालक फास्टैग ले रहे हैं। अनिवार्य होने के बाद पिछले सात दिनों के आंकड़े भी यही बता रहे हैं कि फास्टैग वाले वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। वैसे टोल प्लाजा पर आउटर लेन से बिना फास्टैग वाले वाहन दोगुनी फीस देकर निकल रहे हैं।
जितेन्द्र चौधरी, प्रबंधक एनएचएआई बाड़मेर
Published on:
25 Feb 2021 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
