
बुजुर्ग बन रहे प्रेरणा, 102 साल की लासी का वैक्सीनेशन
बाड़मेर । कोविड टीकाकरण 2.0 के तहत जिले में मंगलवार को चयनित 37 चिकित्सा संस्थानों पर कुल 2596 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 1355 बुजुर्गोंं, 45 से 60 साल तक के 89 बीमार लोगों व 544 हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 की प्रथम खुराक तथा 538 हैल्थ वर्कर्स को दूसरी खुराक लगाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया की जिला चिकित्सालय बाड़मेर में नवप्रवेशित एमबीबीएस विधार्थियों को भी मंगल टीका लगाया गया।
केंद्र पर भी करवा सकते हैं पंजीयन
पायलाकलां निवासी 102 वर्षीय लासी देवी ने दूसरों को प्रेरणा देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पायलाकलां में टीका लगवाया इस अभियान के तहत लोग खुद घर बैठे कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप या टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण करवाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
पहले दिन केवल 413 को लगा था टीका
अभियान के तहत सोमवार को चयनित 32 चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया गया। पहले दिन 413 व्यक्तियों को प्रथम खुराक लगाईं गई। द्वितीय खुराक के पात्र 971 हैल्थ केयर वर्कर को भी टीके लगाए गए।
Published on:
02 Mar 2021 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
