18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में पारा 46 डिग्री के पास, सड़कें विरान

-दिन में चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े-अधिकतम तामपान 45.9 डिग्री रेकार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में पारा 46 डिग्री के पास, सड़कें विरान

बाड़मेर में पारा 46 डिग्री के पास, सड़कें विरान

बाड़मेर. कोरोना के बाद अब तेज गर्मी और लू के थपेड़ों ने लॉकडाउन लगा दिया है। दिन में सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। लॉकडाउन में हालांकि छूट मिलने से सुबह-सुबह ही बाजारों में लोग पहुंचते हैं। वहीं दिन में तेज धूप से सड़कों पर विरानगी दिखती है। बाड़मेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री रेकार्ड किया गया।
पिछले कुछ दिनों से तापमान का क्रम 45 डिग्री के आसपास ही चल रहा है। अब यह पारा ऊपर की ओर जा रहा है। इस बीच राहत की बात यह है कि रात का पारा पिछले दो दिनों से नीचे की तरफ है। बाड़मेर में 33 तक पहुंचा न्यूनतम तापमान अब 28 डिग्री पर आ गया है। इससे रात में कुछ राहत मिल रही है।
दो दिन बाद राहत की उम्मीद
मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद राहत की उम्मीद जताई है। दिन में बादलों की आवाजाही के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। ऐसे में भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद की जा सकती है।