
बाड़मेर में छाए बादल, 15 अप्रेल से दो दिन का यलो अलर्ट
बाड़मेर. बाड़मेर में मंगलवार को गर्मी के तेवर तेज रहे। हालांकि सोमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में कमी आई। लेकिन रात का तापमान 3 डिग्री चढ़कर 27 के पास पहुंच गया। वहीं अब रात और दिन के तापमान में 16 डिग्री का अंतर हो गया है। मंगलवार का बाड़मेर में 42.3 डिग्री अधिकतम तापमान रेकार्ड किया गया।
पिछले तीन-चार दिनों के बाद तापमान फिर चढऩे लगा है। दिन में तेज धूप झुलसा रही है। वहीं हवा भी गर्म महसूस हुई। पारा चढऩे के कारण आवाजाही काफी कम रही। वहीं रात का पारा सामान्य से तीन डिग्री चढ़कर 26.6 रेकार्ड हुआ।
दो दिनों तक मौसम रहेगा खराब
जिले के लिए 15 अप्रेल से दो दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आइसोलेटेड स्थानों पर 40-50 किमी रफ्तार से धूलभरी हवा चलने के साथ कहीं-कहीं छींटे भी पडऩे की आशंका जताई गई है। मौसम की चेतावनी को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। पूव्र्र में ओले और बरसात के बाद गडरारोड़ क्षेत्र में फसलों को 50-60 फीसदी नुकसान हुआ था। इसलिए किसान चिंतित है।
Published on:
13 Apr 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
