28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थार में सर्दी का सितम, अलाव का सहारा, तापमान 6.9 डिग्री

-न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज-दिन में धूप दे रही राहत

less than 1 minute read
Google source verification
थार में सर्दी का सितम, अलाव का सहारा, तापमान 6.9 डिग्री

थार में सर्दी का सितम, अलाव का सहारा, तापमान 6.9 डिग्री

बाड़मेर. थार में सर्दी का सितम पूरे परवान पर है। रात-दिन हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली हवा भीतर तक झकझोर रही है। तापमान लगातार दहाई के अंक के नीचे चल रहा है। सर्दी अब जमने लगी है। बाड़मेर में बुधवार को भी न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री तथा अधिकतम 22.2 डिग्री रेकार्ड हुआ।
सर्दी से बचाव के लिए लोग अलग-अलग जतन करते दिख रहे हैं। अलाव तापकर सर्दी से राहत की कोशिश की जा रही है। शहर से लेकर गांवों तक अलाव जलते मिल जाएंगे। शाम होते ही अलाव की जरूरत पड़ जाती है। फिलहाल दिन में तेज धूप निकल रही है। ऐसे में काफी राहत है और तापमान भी अभी 20 डिग्री से ऊपर चल रहा है।
नए साल पर ढाएगी सितम
साल 2021 की शुरूआत में सर्दी सितम ढाएगी। तापमान के और नीचे जाने की आशंका है। थार में सर्दी का सितम चलते हुए पांच दिन हो चुके हैं। तेज सर्द हवा का दौर लगातार 24 घंटे जारी है।

Story Loader