
बाड़मेर। आखिर रंग लाई राजस्थान पत्रिका की मुहिम। अगासड़ी गांव की रेशमा का शव मंगलवार को मुनाबाव के रास्ते भारत लाया जाएगा। सुबह 10:30 बजे शव भारत को सुपुर्द होगा। पाकिस्तान में जीरो लाइन तक एम्बुलेंस से शव पहुंचाने की जिम्मेदारी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की है। भारत में बीएसएफ प्रबंध करेगा। इसके लिए पहली बार मुनाबाव में बॉर्डर के गेट खोले जाएंगे। रेशमा का 25 जुलाई को पाकिस्तान में निधन हो गया था।
भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया एवं गृहमंत्रालय के उच्चाधिकारियों ने बाड़मेर जिला कलक्टर को जानकारी दी कि इमिग्रेशन की कार्रवाई पूरी करने के बाद पाक रेंजर्स की ओर बॉर्डर के गेट को खोले जाएंगे, वहीं भारत के बीएसएफ के अधिकारी भी तैनात रहेंगे। यहां रेशमा का शव भारत को सुपुर्द किया जाएगा। मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर भारत की ओर से इमिग्रेशन की कार्रवाई के बाद शव को शिव के उपखण्ड अधिकारी परिजन के घर तक पहुंचाएंगे।
पत्रिका में समाचार बना मददगार
राजस्थान पत्रिका ने रेशमा के निधन का समाचार प्रकाशन के बाद विदेशमंत्री को ट्वीट किया था। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खबर को रीट्वीट कर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त को मामले में मदद करने के निर्देश दिए थे। 27 जुलाई को ही पाकिस्तान से शव लाने की इजाजत मिल गई लेकिन परिजन ने वीजावधि बढ़ाने के लिए कागजात पाक उच्चायोग में जमा करवा दिए थे।
इस कारण 28 जुलाई को थार एक्सपे्रस तक नहीं पहुंच पाए, हालांकि इसके लिए 1.30 घंटा थार एक्सप्रेस को रोका भी गया। इसके बाद भी पत्रिका ने लगातार समाचार प्रकाशित करते हुए मुहिम छेड़ दी। नतीजतन प्रशासनिक व उच्च स्तर पर हुए प्रयासों से मंगलवार को मुनाबाव के रास्ते शव भारत लाने की इजाजत दोनों देशों ने दी है। विधायक मानवेन्द्रसिंह ने भी उच्चायुक्त अजय बिसारिया से शव को भारत लाने और पाकिस्तान में एम्बुलेंस सहित अन्य प्रबंध के लिए लगातार संपर्क किया।
- रेशमा का शव मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे भारत आएगा। इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। इमिग्रेशन जांच के बाद प्रशासनिक प्रतिनिधि की मौजूदगी में शव परिजन को सुपुर्द किया जाएगा।
शिव प्रसाद मदन नकाते, कलक्टर, बाड़मेर
Updated on:
31 Jul 2018 08:53 am
Published on:
31 Jul 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
