
फोटो सोर्स- विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक्स हैंडल
Barmer News: बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति चैन सिंह की पोती व जय सिंह की बेटी कृष्णा भाटी ने पूरे मारवाड़ का गौरव बढ़ाया है। कृष्णा भाटी ने अथक मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण से सफलता अर्जित की है। उन्होंने यूपीएससी की ओर से आयोजित भारतीय सेना अधिकारी परीक्षा (CDS) में 16वीं रैंक प्राप्त की। जिसके बाद अब अंतिम रूप से चयन हो गया है।
कृष्णा भाटी के सेना में अफसर बनने के बाद बधाई और शुभकामनाओं के फोन आना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर लिखा- 'बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति आदरणीय चैन सिंह की सुपौत्री व जय सिंह की पुत्री कृष्णा भाटी का UPSC द्वारा आयोजित CDS (भारतीय सेना अधिकारी परीक्षा) में 16वीं रैंक के साथ अंतिम रुप से चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।'
साथ ही बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व सभापति आदरणीय चैनसिंह की सुपौत्री व जयसिंह की पुत्री कृष्णा भाटी का UPSC द्वारा आयोजित CDS (भारतीय सेना अधिकारी परीक्षा) में 16वीं रैंक के साथ अंतिम रुप से चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
Published on:
24 May 2025 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
