
cricket...भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा कल आएंगे बाड़मेर
बाड़मेर. भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा शनिवार को बाड़मेर आएंगे। वे यहां ग्राम पंचायत चवा में रूमादेवी-सुगणी देवी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स प्रोजेक्ट के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमा देवी की पहल पर चवा में बनने वाले स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का भूमि पजन शनिवार सुबह 7 बजे होगा। इसमें पूर्व क्रिकेटर व भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति अध्यक्ष चेतन शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि स्टेडियम के भूमि पूजन के कार्यक्रम में सीओए मेम्बर इपीसीएच प्रिंस मलिक, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर दिलीप परिहार, नवल किशोर गोदारा, आर्किटेक्ट व टेक्निकल एडवाइजर कपिल जैन इन्टोडिया उदयपुर सहित खेल जगत से जुड़ी हस्तियां सहित प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।
अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनेगा स्टेडियम
सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर चवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बनने वाले आधुनिक स्टेडियम पर कुल 10 करोड़ की लागत राशि विभिन्न चरणों में खर्च करके इसका निर्माण करवाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनने वाले जिले के पहले स्टेडियम में इंडोर एवं आउटडोर गेम के अलग-अलग कोर्ट, खिलाडिय़ोंके लिए छात्रावास की सुविधा, वीआईपी सीटिंग एरिया के रूप से वातानुकूलित रूम तैयार बनेंगे। स्टेडियम पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। अत्याधुनिक होने के साथ यहां पर खिलाडिय़ों को नई तकनीक के साथ स्पोट्र्स की बारीकियां भी सीखने को मिल पाएगी। जिले में प्रतिभाओं की कमी नहंी है। लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण पिछड़ रही है। स्टेडियम का निर्माण होने पर यहां पर खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा।
Published on:
05 May 2022 10:04 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
