5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ के प्रति रहें सजग

- मधुमेह जागरूरकता अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ के प्रति रहें सजग

भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ के प्रति रहें सजग

बाड़मेर. लॉयन्स क्लब मालाणी बाड़मेर की ओर से सेवा सप्ताह के तहत गुरुवार को मधुमेह जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में प्रात:कालीन भ्रमण में आने वाले करीब 200 लोंगो का चैकअप किया गया।

राजेश खत्री ने बताया कि सुबह आर्मी की तैयारी करने वाले 150 युवाओं की डॉ. जीसी लखारा व जीतु खत्री ने स्वास्थ्य जांच की।

डॉ. जीसी लखारा ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में आम इन्सान को स्वस्थ के प्रति सजग रहना चाहिए। आरामदायक जीवनशैली मोटापा एवं मधुमेह रोग का कारण बनती है। रोज जितना कैलोरी खाना लिया जाए उसी के अनुपात में शरीर को वांकिग, कसरत एवं मेहनत से ग्लूकोज को खर्च करना चाहिए।

राकेश बोथरा, नरेन्द्र चंडक , रूखमणराम सियाग, खीयांराम भादू, भरत महेश्वरी, कपिल लखारा आदि उपस्थित रहे।

सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब बाड़मेर की ओर से मधुमेह जागरूकता अभियान का आयोजन ब्रह्म कुमारी आश्रम संचालिका बीके बबीता बहन के मुख्य आतिथ्य में महावीर नगर स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में किया गया।

डॉ. पंकज विश्नोई ने मधुमेह डायबिटीज को आधुनिक जीवन शैली से होने वाला रोग बताते हुए मधुमेह के लक्षण, कारण तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जौ, बाजरा, करेला का सेवन व योग करने की सलाह दी। लॉयंस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन ने भी विचार व्यक्त किए।

सुनीता पारख,शेखर जैन, मनोज आचार्य, सचिव संजय संकलेचा, रणवीर भादू, संगीतकार सुरेश भाई उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग