25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिंयाड़ सरपंच के पति के साथ मारपीट,जानिए पूरी खबर

शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस जाब्ता कस्बे में तैनात, आला अधिकारी पहुंचे, दोनों पक्षों से की वार्ता

2 min read
Google source verification
Beating, husband ,bhiyand's sarpanch

Beating with husband of bhiyand's sarpanch

शिव .भिंयाड़ कस्बे में सोमवार रात्रि को सरपंच पति के साथ मारपीट करने के बाद मामला बढऩे पर मंगलवार सुबह आला पुलिस अधिकारी भिंयाड़ पहुंचे। दोनों पक्षों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद की अपील की। थाना अधिकारी मानाराम गर्ग ने बताया कि भिंयाड़ सरपंच पति सरूपाराम पुत्र धनाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार रात्रि को साथी पन्नाराम के साथ मूलाराम के घर रात्रिभोज में शामिल होने के लिए स्वयं की कार से जा रहा था, पीछे से आ रही तेज गति की कार के चालक ने उनका रास्ता रोककर मारपीट करते हुए कार के शीशे तोड़े और उसके साथ ही गाली गलौज की। वह गाड़ी में रखे आवश्यक दस्तावेज ले गया। रिपोर्ट में सरूपाराम ने बताया कि कार में भिंयाड़ निवासी खेतसिंह पुत्र भूरसिंह व हेमसिंह पुत्र भैरसिंह राजपूत थे। वहीं, दूसरे वाहनों में चार पांच जने अन्य थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
भिंयाड़ की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र ,थानाधिकारी मानाराम गर्ग ,उपखंड अधिकारी चंद्रभानसिंह भाटी के साथ अतिरिक्त जाप्ता पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों के मौजिज लोगों के साथ बैठ कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं, आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। कस्बे में पूरे दिन पुलिस गश्त रही।

ओवरब्रिज पर टेम्पो से टकराई मोटरसाइकिल, दो घायल-फोटो

-घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती

बाड़मेर.शहर के नेहरू नगर ओवरब्रिज पर मंगलवार शाम मोटरसाइकिल व टेंपो की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो जने घायल हो गए। उन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार किया गया।जानकारी के अनुसार कॉलेज रोड से मोटरसाइकिल सवार तेज गति से ओवरब्रिज पर शहर की तरफ आ रहे थे। गति तेज होने के कारण बाइक ओवरब्रिज पर गोलाई में सामने से आ रहे टेंपों से टकरा गई। टैम्पों चालक ने बचाने का प्रयास किया फिर भी मोटरसाइकिल सवार तेज गति से टकरा कर दीवार से जा भिड़े। दुर्घटना में गणीराम पुत्र नाथूराम निवासी बांदरा व प्रकाश पुत्र मनसीराम निवासी हरसाणी फांटा घायल हो गए। कोतवाली पुलिस व यातायात कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को हटाया।