
religion news in hindi
सेड़वा.
मां आशापुरा गोपाल गोवर्धन गोशाला में भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक कृपाराम महाराज ने कहा कि पूरे विश्व में असली संस्कार की जननी भारत माता है। उन्होंने आमजन को जीव हिंसा से दूर रहने की बात कही तथा प्राकृतिक शक्तियों का जीवन में महत्व बताया।
संस्कारों की जननी है भारत माता
उन्होंने तुलसी के पौधे का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक पक्ष के बारे में बताया। इस अवसर पर मोहनदास डोसी, राणसिंह चौहान, आलम गोशाला अध्यक्ष जुगल किशोर, ताजाराम सुथार गौड़ा, कमल किशोर पुंगलिया पनोरिया, मूलाराम ब्राह्मण, मदरूपाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सेड़वा के गोपाल गोवर्धन गोशाला में भागवत कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालु।
खड़ीन भाजपा मंडल की बैठक
रामसर . क्षेत्र के खड़ीन मंडल की बैठक शुक्रवार को संसदीय सचिव कैलाश वर्मा के सान्निध्य व मंडल अध्यक्ष आसूराम सियाग की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने गौरव यात्रा को लेकर चर्चा की तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
बीजराड़ मण्डल की बैठक
चौहटन . राजस्थान गौरव यात्रा की पूर्वं तैयारी को लेकर शुक्रवार को चौहटन अटल सेवा केन्द्र में बैठक हुई। इसमें शिव विधानसभा प्रभारी व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा व जगमोहनसिंह वाघेल राज्यमंत्री पशुपालन विभाग उपस्थित थे। बैठक में बीजराड़ मण्डल विस्तारक वचनसिंह राठौड़, मण्डल अध्यक्ष देवीचंद कागा, हमीरसिंह केलनोर, मदनसिंह भाटी, मण्डल महामंत्री पीरसिंह राजपुरोहित ढोक, शैतानसिंह सरपंच ढोक सहित अन्य मौजूद थे।
फोटो- बहुजन समाज क्रांति रैली का किया स्वागत
शिव . बहुजन समाज क्रांति रैली शुक्रवार को गडरा चौराहे पहुंची। यहां खेताराम मेघवाल, राजू जोगल, फोटाराम, राजेंद्र पंवार, पदमाराम, देवराज, कमलेश, दशरथ, हुकमाराम सहित कई जनों ने स्वागत किया। शिव में बहुजन समाज क्रांति रैली का स्वागत करते हुए।
...
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
चौहटन . कस्बे में स्थित गौराणा माता मन्दिर परिसर में शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। यहां पीपा क्षत्रीय समाज चौहटन के अध्यक्ष आदाराम दर्जी के सान्निध्य में कई युवाओं ने पौधे लगाए। इस मौके पर दर्जी ने कहा कि पेड़-पौधों से शुद्ध वायु मिलती है। कार्यक्रम में भवानीसिंह, भवानी, सरूप, राजू, श्रवण, भावेश, चमन आदि मौजूद रहे। चौहटन में गोराणा माता मंदिर परिसर में पौधे लगाते पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के लोग।
Published on:
25 Aug 2018 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
