28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाइयों को तिलक लगा की लंबी उम्र की कामना, बाड़मेर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा भाईदूज पर्व

शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्तिक शुक्ल द्वितिया मंगलवार को भाई-बहनों का पवित्र पर्व भैयादूज भातृद्वितिया हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhai dooj festival is being celebrated with great enthusiasm

Bhai dooj festival is being celebrated with great enthusiasm

बाड़मेर. शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्तिक शुक्ल द्वितिया मंगलवार को भाई-बहनों का पवित्र पर्व भैयादूज भातृद्वितिया हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर भाई अपनी बहनों के घर जाकर भोजन ग्रहण कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहनों के घर भोजन करने से भाइयों को अकालमृत्यु का भय नहीं रहता है।

भातृद्वितिया की तिथि को बहनों के यहां भोजन करने का खास महत्व है। यम ने अपनी बहन यमुना से न्यौता लेने के बाद यह वरदान दिया कि इस दिन जो भाई, बहन के यहां भोजन करेगा व आशीर्वाद लेगा उसकी उम्र बढ़े जाएगी व बहनों का सुहाग अमर रहेगा। इस दिन यमुना में स्नान की परंपरा है।

अनुराधा नक्षत्र और शोभन योग में भैयादूज मनाई जा रही है। कार्तिक मास में प्रात:स्नान का खास महत्व है। इसलिए प्रात:स्नान के बाद बहनें भाइयों के लिए गोधन कूटती हैं और उसके बाद पूजन होता है।