
Bike collides with bull, driver dies
शिव. क्षेत्र के उंडू-रतेऊ सड़क पर मंगलवार रात को बैल से एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पनावड़ा निवासी मेलाराम पुत्र मंगलाराम भील बाइक से भिंयाड़ नलकूप की ओर जा रहा था।
धनानियों की ढाणी सरदह में बाइक बैल से टकरा गई। इससे वह गंभीर घायल हो गया, अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच शव कब्जे में लिया।
और इधर....
दो बाइक भिड़ीं, दोनों चालक गंभीर घायल
- भिंयाड़ कस्बे के मुख्य बाजार की घटना
शिव. उपखंड क्षेत्र के भिंयाड़ कस्बे के मुख्य चौराहे के पास मंगलवार रात दो बाइक की भिड़ंत में दो जने गंभीर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार भिंयाड़ कस्बे की मुख्य बाजार में मंगलवार रात 2 बाइक आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालक घायल हो गए।
घायलों में भिंयाड़ निवासी भारूराम पुत्र धर्माराम मेघवाल व कानासर निवासी खेमाराम जाट शामिल हैं। इन्हें निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बाड़मेर रैफर कर दिया गया।
Published on:
24 Oct 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
