
Bike rider dies due to bus collision
बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के धोरीमन्ना रोड पर कुर्जा फांटा के पास बुधवार रात बस की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। सदर थानाधिकारी मूलाराम ने बताया कि शहर की तरफ आ रही बस की टक्कर से बाइक सवार महाबार निवासी देवीसिंह पुत्र भीखसिंह घायल हो गया, उसे होमगार्ड ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बस को जब्त किया है।
ये भी पढ़े...
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बाड़मेर. धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मेघवालों की बस्ती अरणीयाली गांव के पास बुधवार देररात अज्ञात वाहन चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे उस पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार श्रवण कुमार पुत्र चुन्नीलाल गोदारा निवासी सोमारड़ी गुड़ामालानी से बाइक पर घर जा रहा था।
अरणीयाली से आगे मेघवालों की बस्ती के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में श्रवण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना धोरीमन्ना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
शराब के रुपए मांगे, मना करने पर मारपीट
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के प्रहलादपुरा निवासी राजकीय कर्मचारी ने शिवाजी नगर निवासी तीन जनों के खिलाफ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार प्रहलादपुरा निवासी प्रभूराम पुत्र हडूराम जाट हलका पटवारी नागड़दा अपने भाई के साथ राज कार्य के लिए भिंयाड़ से उंडू जा रहे थे।
कानासर बस स्टैंड पर शिवाजी नगर निवासी भगवानाराम पुत्र ईशराराम, मालाराम पुत्र मोटाराम जाट व एक अन्य ने बाइक व बोलेरो से रास्ता रोककर शराब के लिए रुपए मांगे।
मना करने पर मारपीट करने के साथ ही रुपए छीन राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए मारपीट के आरोपी मालाराम पुत्र मोटाराम को गिरफ्तार किया।
Published on:
21 Nov 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
