28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बिशाला सीएचसी पर मिलेगी इसीजी जांच की सुविधा

-बाड़मेर का बिशाला सीएचसी है मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध

less than 1 minute read
Google source verification
Bishala CHC will get ECG check facility

Bishala CHC will get ECG check facility

बाड़मेर. बाड़मेर के बिशाला सीएचसी पर मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधा बढ़ेगी। यहां अब अन्य जांच के साथ इसीजी की सुविधा भी जल्द उपलब्ध होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

बिशाला सीएचसी मेडिकल कॉलेज समूह से सम्बद्ध है। यहां वर्तमान में दो चिकित्सक कार्यरत हैं। ओपीडी भी यहां पर औसतन 70-80 के बीच है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज भी उपचार के लिए यहां पहुंचते हैं।

अब इसीजी जांच भी होगी

सीएचसी पर निशुल्क जांच के तहत मिलने वाली सभी तरह की जांच यहां पर होती हैं। अब इसीजी की सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे गंभीर स्थिति वाले मरीज के उपचार करने में सहायता मिलेगी।

टेक्नीशियन को मिला प्रशिक्षण

पिछले दिनों सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बिशाला सीएचसी का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें पता चला कि यहां इसीजी की मशीन तो काफी समय से उपलब्ध है लेकिन काम में नहीं आ रही है।

चिकित्सकों ने बताया कि जांच करने के लिए कोई प्रशिक्षित नहीं है। सीएमएचओ के निर्देश के बाद बिशाला सीएचसी से एलटी को बाड़मेर में प्रशिक्षण दिलाया गया। अब बिशाला में इसीजी जांच की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी।