20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

#bjp…भाजपा राजस्थान के सभी दो सौ विधानसभा में निकालेगी जनआक्रोश यात्रा

- भाजपा की बायतु में कार्यसमिति की बैठक

Google source verification



बायतु बाड़मेर. भाजपा राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ जनआक्रोश यात्रा निकाल व 200 रथों के जरिए जनसंपर्क कर जनआंदोलन का आगाज करने जा रही है। यह बात भाजपा जिला संगठन प्रभारी व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कही। वे भाजपा जिला कार्यसमिति की ओर से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, राज्य सरकार की विफलताए तथा ’’बदलते भारत की तस्वीरच्च् विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उदबोधन दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भाजपा की जन आक्रोश यात्रा राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी और 8 करोड़ जनता तक संदेश पहुंचाएंगी । संगठन सहप्रभारी नथमल पालीवाल ने केंद्र सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।

यह भी पढ़ें: आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य

जिला महामंत्री बालाराम मूढ ने बताया कि, जन आक्रोश यात्रा के शुभारंभ को लेकर 26 नवंबर को जयपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन होगा, 27 नवंबर को सभी जिलों में प्रेस वार्ताओं का आयोजन होगा, 25 से 30 नवंबर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा, 29 नवंबर को जयपुर से प्रदेश स्तरीय रथयात्रा की लॉंङ्क्षचग झण्डा दिखाकर की जाएगी। जिला स्तर पर 30 नवंबर को और विधानसभा स्तर पर 1 दिसंबर से रथयात्रा की लांच होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम चौपालों का 1 से 10 दिसंबर तक आयोजन होगा, प्रदेश स्तरीय पत्रकार वार्ता 11 दिसंबर को होगी, विधानसभा स्तरीय जनआक्रोश रैलियां 13 से 20 दिसंबर तक होंगी, इसके बाद जिला स्तर पर विशाल प्रदर्शन और पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल एवं एडवोकेट स्वरूप ङ्क्षसह राठौड़ ने भी बैठक को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: Nसरकारी विद्यालयों के 70 लाख बच्चे तरस रहे यूनिफाॅर्म को

प्रस्ताव का अनुमोदन
जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने अध्यक्षता की। प्रवक्ता ललित बोथरा ने बताया कि जिला मंत्री देवीलाल कुमावत व जिला मंत्री देवीलाल कुमावत ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वरूपसिंह राठौड़ व दिलीप पालीवाल ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने संबोधित किया। समापन सत्र में नथमल पालीवाल ने संबोधित किया। राजेंद्र गहलोत ने कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया।