
डीएनपी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
बाड़मेर. डीएनपी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बाड़मेर जिला भाजपा का प्रतिनिधिमण्डल केंद्रीय श्रम व रोजग़ार और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बाड़मेर में बॉर्डर पर दर्जनों गांवों की जमीन को 1980 के आसपास डेजर्ट नेशनल पार्क में घोषित कर दिया गया था जिसके बाद से ही यहां पर बसे हजारों परिवारों के लिए मूलभूत सुविधाओं की समस्या बनी हुई है।
क्षेत्र में सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सकता है जिसके चलते यहां के लोग संघर्ष भरी जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज के समय में सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सडक़ निर्माण के लिए कई योजनाएं चला दी है लेकिन डीएनपी क्षेत्र होने के चलते इलाके के लोगों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
यहां का किसान अपनी जमीन पर डीएनपी के चलते केसीसी योजना का लाभ नहीं ले सकता है और न ही खऱीद व बेच सकता है, कृषि कनेक्शन भी अटके हुए हैं। उन्होंने बताया कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भारत माला सडक़ सूंदरा से जैसलमेर तक डीएनपी के कारण रुकी हुई है। इस क्षेत्र में डीएनपी लागू होने के बाद गांव में जनसंख्या तो बढ़ गई लेकिन आबादी का विस्तार नहीं हो पाया है जिसके चलते गांवों में विकास पूरी तरीके से ठप हो गया है।
पाकिस्तान से आए शरणार्थी भी ज़मीन से आज दिन तक वंचित है। गांवों में सरकारी भवन बनाने के लिए जमीन लेने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है जिसके चलते यहां पर कोई भी सरकारी भवन अभी तक नहीं बन पा रहे है।
उन्होंने कई अन्य समस्याओं का जिक्र करते हुए मंत्री से समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्र में जल्द ही राहत देने की मांग की।
जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल व जिला महामंत्री स्वरूपसिंह खारा प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
Published on:
11 Aug 2021 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
