22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी 3 लाख 23 हजार 808 मतों से जीते, बनाया रेकार्ड

-सत्रहवीं लोकसभा के लिए बाड़मेर में सबसे बड़ी जीत

less than 1 minute read
Google source verification
BJP's Kailash Chaudhary records record win in Lok Sabha seat

BJP's Kailash Chaudhary records record win in Lok Sabha seat

बाड़मेर. लोकसभा सीट से भाजपा के कैलाश चौधरी विजयी घोषित किए गए। उन्होंने लोकसभा चुनाव में अब तक के रेकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के मानवेंद्रसिंह को 3 लाख 23 हजार 808 मतों से शिकस्त दी। बाड़मेर लोकसभा सीट से यह जीत अब तक की सबसे बड़ी है। इससे पहले 2004 में मानवेंद्रसिंह 2 लाख 71 हजार 888 वोटों से लोकसभा चुनाव में जीते थे।

करीब पांच माह पूर्व दिसम्बर 2018 में विधानसभा चुनाव में जिले से छह विधायक कांग्रेस के बने थे। जबकि लोकसभा चुनाव में पासा पूरी तरह पलट गया। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर जिले में मात्र शिव विधानसभा को छोड़कर कांग्रेस को कहीं से कोई बढ़त नहीं मिली। शिव के अलावा जैसलमेर से बढ़त मिली।

दोनों स्थानों से मिली बढ़त भाजपा को मिले वोट के मुकाबले कुछ नहीं थी। कांग्रेस को दोनों स्थानों पर करीब 13-13 हजार वोट अधिक मिले। जबकि छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का कम से कम 44 हजार तो अधिकतम तक 86 हजार से अधिक वोट मिले हैं।

कहां कितनी मिली बढ़त

विधानसभा क्षेत्र बढ़त भाजपा
सिवाना 51671
बायतु 63280
पचपदरा 53961
चौहटन 49128
गुड़ामालानी 86144
बाड़मेर 44496
जैसलमेर 12778 (कांग्रेस)
शिव 12800 (कांग्रेस)

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में 2018 विधानसभा में कांग्रेस 119446 वोटों से आगे रही

जैसलमेर 29778 (+ कांग्रेस)
बाड़मेर 33047 (+ कांग्रेस)
बायतु13803 (+ कांग्रेस)
चौहटन 4262 (+ कांग्रेस)
गुड़ामालानी 13564 (+ कांग्रेस)
पचपदरा 2395 (+ कांग्रेस)
शिव 23554 (+ कांग्रेस)
सिवाना 957 (+ भाजपा)
कुल: 119446 (+ कांग्रेस)