
रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन
बाड़मेर. बह्मक्षत्रिय(खत्री) समाज व ब्रह्मक्षत्रिय रक्तदाता समूह के तत्वावधान में 12 सितम्बर रविवार को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन बुधवार को नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने नगर परिषद सभापति चैंबर में किया गया।
पार्षद प्रकाश खत्री ने बताया कि समाज की ओर से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिलीप माली ने कहा कि रक्तदान ही जीवन दान है।
वर्तमान स्थिति के चलते रक्त की अति आवश्यकता है, एेसे में रक्तदाता समूह के युवा ही सबसे आगे रहते हैं। शिविर संयोजक ललितमोहन किरी ने बताया कि नगर परिषद उपसभापति सुरतान सिंह देवड़ा, हरीश हरसानी, एडवोकेट गौरव खत्री, राजेश खत्री, राजू खत्री, लोकेश खत्री, कमल सवाऊ उपस्थित रहे।
शिविर संयोजक ललित मोहन किरी ने बताया रक्तदान के लिए समाज का हर युवा वर्ग अग्रणीय है लेकिन उन्हें प्लेट फार्म नहीं मिल रहा था। जिसके चलते समाज के साथ साथ मानव जीवन की रक्षार्थ हेतु श्री ब्रह्मक्षत्रिय रक्तदाता समूह द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर का विमोचन किया गया।
Published on:
09 Sept 2021 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
