6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोतरा में 45 वार्ड में से भाजपा के खाते में 25, कांग्रेस16 सीट, निर्दलीय 4 वार्ड में जीते

निकाय चुनाव में बालोतरा में सभी 45 वार्ड के परिणाम आ चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
board of congress in barmer municipal council

board of congress in barmer municipal council

बाड़मेर. निकाय चुनाव में बालोतरा में सभी 45 वार्ड के परिणाम आ चुके हैं। बालोतरा में भाजपा का बोर्ड बनना तय है। वहीं 4 जगह निर्दलीय ने बाजी मारी है।

बालोतरा में कांग्रेस ने 16 , भाजपा ने 25 व निर्दलीय ने 4 जगह जीत दर्ज की है। बलोतरा में कुल 45 वार्ड है।
बालोतरा में भाजपा ने 25 वार्डों में कज्बा किया है।

कांग्रेस केवल 16 स्थानों पर ही जीत पाई है। निर्दलीय ने भी 4 जगह जीत दर्ज की है। अब भाजपा का बोर्ड बनने की स्थिति स्पष्ट हो गई है।

जीत वाले मोहल्लों में बज रहे ढोल-नगाड़े

प्रत्याशियों की जीत पर गली-मोहल्लों में ढोल नगाड़े बजने लगे हैं। यहां पर प्रत्याशियों का स्वागत किया जा रहा है। यहां पर समर्थकों में भारी उत्साह है। कार्यकर्ताओं में अपने नेता के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ताओं में अपने नेता के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

फैक्ट फाइल

कुल वार्ड, जहां मतदान हुआ- 54कुल प्रत्याशी - 149कुल मतदाता - 65,454कुल मत पड़े - 50,772मतदान प्रतिशत - 77.56


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग