
board of congress in barmer municipal council
बाड़मेर. निकाय चुनाव में बालोतरा में सभी 45 वार्ड के परिणाम आ चुके हैं। बालोतरा में भाजपा का बोर्ड बनना तय है। वहीं 4 जगह निर्दलीय ने बाजी मारी है।
बालोतरा में कांग्रेस ने 16 , भाजपा ने 25 व निर्दलीय ने 4 जगह जीत दर्ज की है। बलोतरा में कुल 45 वार्ड है।
बालोतरा में भाजपा ने 25 वार्डों में कज्बा किया है।
कांग्रेस केवल 16 स्थानों पर ही जीत पाई है। निर्दलीय ने भी 4 जगह जीत दर्ज की है। अब भाजपा का बोर्ड बनने की स्थिति स्पष्ट हो गई है।
जीत वाले मोहल्लों में बज रहे ढोल-नगाड़े
प्रत्याशियों की जीत पर गली-मोहल्लों में ढोल नगाड़े बजने लगे हैं। यहां पर प्रत्याशियों का स्वागत किया जा रहा है। यहां पर समर्थकों में भारी उत्साह है। कार्यकर्ताओं में अपने नेता के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ताओं में अपने नेता के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
फैक्ट फाइल
कुल वार्ड, जहां मतदान हुआ- 54कुल प्रत्याशी - 149कुल मतदाता - 65,454कुल मत पड़े - 50,772मतदान प्रतिशत - 77.56
Published on:
19 Nov 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
