
बाड़मेर में 12वीं में कॉमर्स और साइंस में बेटे पिछड़े, बेटियां रही अव्वल, पिछले साल से बेहतर परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार देर शाम अचानक घोषित किए गए परिणाम में बाड़मेर की प्रतिभाओं ने चमक बिखेरी है। बेटियों ने दोनों संकायों में बाजी मारी है। कॉमर्स में बेटियों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। परिणाम को लेकर बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल नजर आया। मिठाई खिलाकर प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाते हुए आगे बढऩे को प्रोत्साहित किया गया।
कॉमर्स में बाड़मेर का प्रदेश में दूसरा स्थान
प्रदेश के कुल 33 जिलों के वाणिज्य संकाय के परिणाम में बाड़मेर जिला 99.81 फीसदी परिणाम के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। जबकि सवाईमाधोपुर जिले ने 100 फीसदी रिजल्ट के चलते प्रथम स्थान हासिल किया है। बाड़मेर की वाणिज्य विषय की प्रतिभाओं ने पूरे प्रदेश में जिले को दूसरा स्थान दिलाकर नाम रोशन किया है। वहीं विज्ञान संकाय के परिणाम में बाड़मेर राज्य में 96.73 प्रतिशत के साथ 9वें स्थान पर आया है।
सोशल मीडिया पर बधाइयां और रिजल्ट की धूम
परिणाम की पूर्व में कोई जानकारी नहीं थी। अचानक शाम 8 बजे घोषित परिणाम से बच्चे और अभिभावक दोनों आश्चर्य में पड़ गए। इसके बाद साइट पर परिणाम का दबाव बढ़ गया। परिणाम आते ही बच्चों में भारी उत्सुकता रही। रात में परिणाम आने के चलते बधाई का दौर सोशल मीडिया पर जमकर चला। मार्कशीट और फोटो के साथ अलग-अलग प्लेटफार्म पर देर रात तक परिणाम शेयर का सिलसिला चला।
पिछले साल से बेहतर परिणाम
बाड़मेर जिले का दोनों संकायों का परिणाम पिछले साल से इस बार बेहतर रहा है। गत वर्ष विज्ञान विषय का परिणाम 95.63 प्रतिशत रहा था। जबकि इस साल 96.73 फीसदी परिणाम रहा। इसी तरह वाणिÓय में गत वर्ष 98.65 तथा इस बार परिणाम 99.81 फीसदी रहा। दोनों परिणाम में विद्यार्थियों ने बेहतर रिजल्ट दिया है।
बाड़मेर जिले के दोनों संकाय का परिणाम
कामर्स ......................विज्ञान
छात्र : 327 ...............4278
छात्रा : 196 ..................1880
कुल पंजीयन : 523 .............6158
परीक्षा में बैठे
छात्र : 322 ....................4240
छात्रा : 196 ................1869
कुल : 518 ...................6109
छात्रों का परिणाम
प्रथम : 226................ 3338
द्वितीय : 82 ...................644
तृतीय : 13 .....................04 पास--111
कुल : 321 ...............................4097
प्रतिशत : 99.69 .....................96.63
छात्राओं का परिणाम
प्रथम : 156 .......................1534
द्वितीय : 27 .......................270
तृतीय : 13 .........................06 पास ---02
कुल : 196 ............................1812
प्रतिशत : 100.00 ................96.95
जिले का रिजल्ट
प्रथम : 382 .....................4872
द्वितीय : 109 ...................914
तृतीय : 26 ..........................10 पास---113
कुल : 517 ...........................5909
कुल प्रतिशत : 99.81 .................96.73
Published on:
19 May 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
