
25 august free horoscope money love and life zodiac
बाड़मेर. शहर का एक और युवक शादी के झांसे में आकर ठगा गया। दुल्हन ने शाम को फेरे लिए और रात को अपने परिवार के साथ फरार हो गई। शादी करवाने वाला दलाल और दुल्हन के परिवार ने पीडि़त से करीब ढाई लाख से अधिक ठग लिए। फिरोजाबाद में हुई शादी के बाद फरार दुल्हन व दलाल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीडि़त दर-दर भटक रहा है।
शहर के खागल मोहल्ला निवासी दलाल ने ढाई लाख रुपए में ढाणी बाजार में रहने वाले जितेंद्र की शादी करवाने की बात कही। पीडि़त के अनुसार दलाल ने फिरोजाबाद निवासी रेखा व उसकी मां से उनके परिवार के लोगों को मिलवा दिया। इसके बाद 22 जून की शाम को युवती के घर पर शादी की रस्में पूरी की गई। परिजन ने बाड़मेर चलने का कहा तो उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुबह रवाना कर देंगे लेकिन देर रात लड़की, दलाल व परिवार के अन्य सदस्य घर के ताला लगाकर फरार हो गए।
खरीददारी के लिए ऐंठ लिए रुपए
शादी के दिन दुल्हन ने बाजार से कपड़े, गहने व अन्य सामान की खरीददारी की। दुल्हन के परिवार सहित बाड़मेर व फिरोजाबाद का दलाल भी साथ में रहा। इस दौरान भी पीडि़त से खरीददारी के लिए अलग से पैसे ऐंठे गए।
शहर में दलाल गिरोह सक्रिय
शहर में ऐसे कई दलाल हैं जो शादी का झांसा देकर लाखों रुपए बटोर लेते हैं। इसके बाद फर्जी शादी करवा देते हैं। शादी के दिन या कुछ दिन बाद दुल्हन रुपए व गहने लेकर फरार हो जाती है। ऐसे में पीडि़त परिवार सामाजिक लोकलाज के चलते किसी को बता भी नहीं पाते हैं। लड़कों की शादी के नाम पर पहले भी कई परिवार ठगी का शिकार हो चुके हैं।
रुपए वापस मांगे तो मिली धमकी
पीडि़त के अनुसार जब मामले में दलाल से पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसे में परिवार के लोग भयभीत हैं।
पीडि़त को न्याय का इंतजार
पीडि़त पक्ष ने 10 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर दलाल, दुल्हन व साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीडि़त ने बताया कि उसने कोतवाली में भी रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
Updated on:
13 Jul 2018 10:23 am
Published on:
13 Jul 2018 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
