
Broken road for ten years, even difficult to walk on concrete
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के मुंगेरिया ग्राम पंचायत के मण्डालिया से भीभड़ा के बीच बनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि 12-13 वर्ष पहले बनने के दौरान सड़क का डामरीकरण हुआ था। निर्माण के दो-तीन वर्ष बाद ही वाहनों की आवाजाही व बारिश के पानी से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अब इस मार्ग में जगह-जगह गड्ढे व के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुंगेरिया सरपंच केसर का कहना है कि इस सड़क पर चलने के लिए वाहन चालक हां ही नहीं कर रहे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी मरम्मत के लिए कई बार अवगत करवाया, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े...
पूर्व प्रधान ने सुनी समस्याएं
बाड़मेर. शिव पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का रविवार को पूर्व प्रधान व कांग्रेस नेता गंगासिंह राठौड़ ने दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर चर्चाएं की।
Published on:
09 Dec 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
