बाड़मेर।
बाड़मेर से मुनाबाव बॉर्डर की तरफ जा रहा जवानों से भरा बीएसएफ का ट्रक रामसर सरहद में अचानक पलट गया। ट्रक में सवार दो दर्जन जवान घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी अनुसार जालिका बीएसएफ से मुनाबाव बॉर्डर की तरफ जा रहा बीएसएफ ट्रक अचानक पलट गया, जिसमे सवार जवान रविन्द्र, कमल चौधरी, अनिल नामा, ललित चंद बर्मन, महेंद्र कुमार, एम के नागौरा, देवप्रताप, शंभुकुमार, अब्दुल सलाम, ब्रजेश कुमार घायल हो गए।
सभी घायलों को बीएसएफ वाहनों से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात से सभी का उपचार चल रहा है। यहां दो गंभीर जवानों को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।