
barmer
शराब दुकानों की लॉटरी के बाद पुराने ठेकेदार अपना शराब स्टॉक खत्म करने में लगे हुए हैं। एक सप्ताह बाद नए वित्तीय वर्ष में नए ठेकेदार शराब दुकानों का संचालन करेंगे। एेसे में पुराने ठेकेदार नियमों की अव्हेलना कर दुकानों के बाहर कम दर व ऑफर के बोर्ड लगा रहे हैं। जबकि नियमानुसार शराब की दुकान पर एक निश्चित साइज का ही बोर्ड लगा सकते हैं।
यूं मिला नजारा
शनिवार दोपहर 2:30 बजे राजस्थान पत्रिका टीम जसोल चौराहे स्थित शराब की दुकान पहुंची तो दुकान के बाहर बंपर धमाका ऑफर के नीचे बीयर व देशी शराब की कीमत दर्शाई हुई थी। पत्रिका टीम के फोटो खींचने के बाद वहां पर मौजूद युवक ने बोर्ड हटा दिया। इसी तरह, नया बस स्टैण्ड स्थित देशी शराब की दुकान के बाहर आज के भाव लिख कर देशी शराब के पव्वे की दरें लिखी हुई थी। नियमानुसार एक निर्धारित साइज के बोर्ड में शराब की सभी ब्रांडों के निर्धारित दरों की सूची दुकान के अंदर लगानी होती है।
अवैध का स्टॉक शुरू
लाइसेंस धारकों की ओर से शराब के दामों में गिरावट करने के बाद चोरी-छुप्पे होटल, ढाबों व अन्य स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों ने अभी से शराब का स्टॉक शुरू कर दिया है।
कार्रवाई करेंगे
शराब की कम दरों का प्रलोभन देकर लोगों को आकर्षित करना गलत है। कुछ दिन पूर्व ऐसे पोस्टर-बैनर हटाए थे। अगर किसी ने ऐसे पोस्टर-बैनर लगाए हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।- देवेन्द्र दसौरा, जिला आबकारी अधिकारी, बाड़मेर
Published on:
26 Mar 2017 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
