5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां होता है नो पार्किंग जोन से बसों का संचालन

- सड़क पर हादसे की आशंका

2 min read
Google source verification
Buses operate from no parking zone here

Buses operate from no parking zone here

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर निजी बसों का स्टैंड तय नहीं होने के कारण इनका संचालन नियमों के विपरित व मुख्य सड़क से हो रहा है। शहर के सिणधरी चौराहे पर जहां नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है वहां से इन बसों का संचालन हो रहा है। ऐसे में सड़क पर हादसा होने की आशंका लगी रहती है तो दूसरी तरफ रोडवेज को इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है।

कमेटी कमेटी का चल रहा खेल

पूर्व में रोडवेज व निजी बस संचालकों के बीच हुई तकरार के बाद जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, नगर परिषद सहित अन्य विभागों की बैठक में निजी बस स्टैंड का स्थान तय करने को लेकर कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए।

लगभग 3 माह बितने के बाद भी मामला बस्ते से बाहर ही नहीं आया। एेसे में कमेटी कमेटी के खेल में बस स्टैंड तय नहीं हो रहा है।

नो पार्किंग जोन से हो रहा संचालन

सिणधरी चौराहे से निजी बसों के संचालन से यातायात बाधित होने के साथ हादसे की आशंका लगी रहती है। इसको लेकर पूर्व में इस क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया।

लेकिन यहां पर नो पार्किंग जोन का कहीं नामों निशान नजर नहीं आता। सुबह से शाम तक बसों का जमावड़ा लगा रहता है । यहां यातायात पुलिस के कार्मिक मौजूद होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

रोडवेज को नुकसान

सिणधरी चौराहे से संचालित होने वाली बसे जोधपुर व जैसलमेर की तरफ संचालित हो रही है। जबकि नियमानुसार इन बसों को जोधपुर के लिए इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे में नियमों को धता बता इन बसों का संचालन हो रहा है।

अभी मनमर्जी से हो रहा संचालन

निजी बसों का स्टैंड तय नहीं होने के कारण बस संचालक रोडवेज बस स्टैंड के पास मनमर्जी से बसों का संचालन कर रहे है। इसके बाद भी जिम्मेदारों की ओर से ना तो इनका स्थान तय किया गया है और ना ही नो पार्किंग जोन को लेकर कोई कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में बसों का संचालन मुख्य सड़क से हो रहा है।

पूर्व में शिकायत की है

रोडवेज बस स्टैंड के पास से निजी बसों के संचालन को लेकर पूर्व मेंं शिकायत की गई है। गलत तरीके से संचालन हो रहा है। रोडवेज को नुकसान हो रहा है।

उमेश नागर मुख्य प्रबंधक बाड़मेर आगार


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग